कसौटी जिंदगी की 2 : मोलॉय बासु ने जड़ा मोहिनी के गाल पर एक जोरदार तमाचा - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कसौटी जिंदगी की 2 : मोलॉय बासु ने जड़ा मोहिनी के गाल पर एक जोरदार तमाचा

क्या करेगी अब मोहिनी क्योंकि नहीं होने देंगे अब मोलॉय नवीन और प्रेरणा की शादी. स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक कसौटी जिंदगी की 2 में मोहिनी अपने भाई नवीन की शादी प्रेरणा के साथ करना चाहती है लेकिन उसकी यह चाहत अब पूरी नहीं होगी, यह ख्वाहिश अधूरी ही रह जाएगी क्योंकि अनुराग के पिता मोलॉय बासु प्रेरणा और नवीन की शादी होने नहीं देंगे.

<-- ADVERTISEMENT -->


क्या करेगी अब मोहिनी क्योंकि नहीं होने देंगे अब मोलॉय नवीन और प्रेरणा की शादी. स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक कसौटी जिंदगी की 2 में मोहिनी अपने भाई नवीन की शादी प्रेरणा के साथ करना चाहती है लेकिन उसकी यह चाहत अब पूरी नहीं होगी, यह ख्वाहिश अधूरी ही रह जाएगी क्योंकि अनुराग के पिता मोलॉय बासु प्रेरणा और नवीन की शादी होने नहीं देंगे.
kasautii zindagii ki 2

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुराग के पिता मोलॉय बासु मोहिनी के गाल पर थप्पड़ मारेंगे और कहेंगे कि नवीन प्रेरणा से उम्र में काफी बड़ा है और मोलॉय पूरे परिवार के सामने नवीन और मोहिनी को खरी-खोटी सुनाएंगे. वैसे दर्शक काफी दिनों से कर रहे थे इस दिन का इंतजार लेकिन आखिरकार पहली बार मोहिनी को इतनी डांट पड़ेगी वो भी पूरे परिवार के सामने.
kasautii zindagii ki 2
जो मोहिनी हमेशा सबकी बेज्जती करती रहती है आज उसी की बेज्जती देखने को मिलेगी. वहीं अनुराग के पिता कहेंगे कि में प्रेरणा की जिंदगी बर्बाद नहीं होने दूंगा, यह प्रेरणा की पूरी जिंदगी का सवाल है क्योंकि शादी सिर्फ एक बार होती है और मैं प्रेरणा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दूंगा.
kasautii zindagii ki 2
मोहिनी की यह चाल तो कामयाब नहीं हुई क्योंकि भगवान ने प्रेरणा के लिए एक फरिश्ता जो भेज दिया है और उस फरिश्ते का नाम है मोलॉय बासु. फिलहाल अब देखना यह है कि क्या नवीन और प्रेरणा की शादी सच में नहीं हो पाएगी, क्या अनुराग बासु के पिता यह शादी नहीं होने देंगे यह सारी खबरें जानने के लिए आप हमें लगातार फॉलो करते रहिए.


<-- ADVERTISEMENT -->

kasauti zindagi kay 2

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: