ये रिश्ता क्या कहलाता है : नायरा ने लिया ये बड़ा फैसला, कार्तिक भी हुआ सुनकर हैरान - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ये रिश्ता क्या कहलाता है : नायरा ने लिया ये बड़ा फैसला, कार्तिक भी हुआ सुनकर हैरान

Star plus : धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा मांगेगी कार्तिक से एक बहुत बड़ा वचन जिसे सुनकर कार्तिक आ जाएगा एक बहुत बड़ी मुसीबत में. धारावाहिक की कहानी में चल रहा है जबरदस्त ड्रामा और शो में आप देख रहें हैं कि नायरा की बीमारी हाथों से निकलती जा रही है. कार्तिक और नायरा की जिंदगी ने नायरा की बीमारी की वजह से एक नया मोड़ ले लिया है, अब दोनों ही अस्पताल में वक्त गुजार रहें हैं.

<-- ADVERTISEMENT -->


Star plus : धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा मांगेगी कार्तिक से एक बहुत बड़ा वचन जिसे सुनकर कार्तिक आ जाएगा एक बहुत बड़ी मुसीबत में. धारावाहिक की कहानी में चल रहा है जबरदस्त ड्रामा और शो में आप देख रहें हैं कि नायरा की बीमारी हाथों से निकलती जा रही है. कार्तिक और नायरा की जिंदगी ने नायरा की बीमारी की वजह से एक नया मोड़ ले लिया है, अब दोनों ही अस्पताल में वक्त गुजार रहें हैं.

यह तो आप सभी जानते हैं कि नायरा ने कार्तिक के सामने एक इच्छा रखी है वह इच्छा यह है कि नायरा कार्तिक से जल्द से जल्द शादी करना चाहती है लेकिन कार्तिक भी जानता है कि नायरा अस्पताल से बाहर नहीं जा सकती. आगे आने वाली कड़ी में आप देखेंगे कि नायरा की तबीयत बहुत बिगड़ती जाएगी और ऐसे में डॉक्टर उसको लेकर काफी चिंतित हो जाएंगे. नायरा अपनी याददाश्त भूल रही है और उसे कार्तिक के साथ अपनी यादें अब याद नहीं आती है और वो यह सब सोचकर बहुत रोने लगती है. नायरा अपनी यादों को याद करने की कोशिश करती है लेकिन तभी कार्तिक वहां आ जाता है और वो देखता है कि नायरा बहुत परेशान है और वो रो रही है तो कार्तिक उसे चुप कराने की कोशिश करता है.

लेकिन ऐसे में नायरा कार्तिक से एक बहुत बड़ी मांग करती है, नायरा कार्तिक से कहती है कि वो यह सर्जरी नहीं करवाना चाहती है और वो चाहती है कि उसकी तबीयत जैसी है वैसी ही रहे, वो अब मरना चाहती है और इस सर्जरी के बिल्कुल खिलाफ है. कार्तिक यह बात सुनकर चौक जाता है और नायरा को ऐसे मरते हुए नहीं देख सकता. कार्तिक अब नायरा को समझाते हुए नजर आएगा की अब वह ऐसी परिस्थितियों से भाग नहीं सकती, उसे इसका सामना करना ही पड़ेगा और आज तक जैसे उन्होंने हर मुसीबत का सामना किया है वैसे ही वह दोनों मिलकर इस मुसीबत का सामना बहादुरी के साथ करेंगे.




<-- ADVERTISEMENT -->

TV Serials

YRKKH

Post A Comment:

0 comments: