27 अक्टूबर को भारत में करवा चौथ का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर टीवी सितारे भी पीछे नहीं रहे। टीवी सितारों ने भी असल जिंदगी में करवा चौथ का त्यौहार मनाया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की। वहीं कुछ अभिनेत्रियों का तो है पहला करवा चौथ था। जो उनके लिए बहुत ही मायने रखता है।
आपको बता दें कि ये हैं मोहब्बतें की दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अपने पति विवेक दहिया के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा "यह एक खास दिन है। चांद हमारे चीफ गेस्ट हैं। उन्होंने भले ही आने में देर की। मगर हमें इंतजार का मीठा फल मिला।"

अनीता हसनंदानी ने भी करवा चौथ का त्यौहार पूरे विधि-विधान के साथ मनाया। अनीता ने कहा "करवा चौथ के लिए मेरे दिल में एक खास स्थान है। मैंने करवा चौथ का व्रत अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए रखा है और मुझे इसके साथ शूटिंग भी करनी है।"

आपको बता दें कि टीवी के नवविवाहित जोड़े प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने भी करवा चौथ मनाया। युविका का यह पहला करवा चौथ है। उन्होंने अपनी करवा चौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा "मैं अपने पहले करवा चौथ को लेकर काफी उत्साहित हूं। लंबे समय तक भूखा रहना है। मगर प्रिंस ने मेरे खाने में ओट्स जोड़ दिया। ताकि मेरे अंदर ताकत बनी रहे।"

भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने भी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे खाली प्लेट लिए हुए नजर आए। उन्होंने भारती के बारे में लिखा "मैं सिर्फ दो चीजों से प्यार करता हूं, एक खाना और एक तुम। तुम हर समय मेरा सहारा रही हो। मैं आज तुम्हारे लिए फास्ट रखना चाहता हूं।"

टीवी अभिनेत्री रोशनी चोपड़ा ने भी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे हाथ में पूजा की थाली लिए हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा "मैं सारा दिन ना कुछ खाओगी ना पियूंगी। ताकि मुझे इस बात का एहसास हो सके कि आप ही वह हो, जिससे मुझे ताकत मिलती है। हमारा प्यार मजबूत है।"
Post A Comment:
0 comments: