सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में सीरियल में कई जबरदस्त ट्विस्ट आए और इसके बाद सीरियल की लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है। नायरा और कार्तिक का तलाक होने के बाद नायरा और कार्तिक फिर से एक होने जा रहे हैं। लेकिन शादी करने से पहले नायरा को पता चल जाता है कि उसको ट्यूमर है और इस कारण वह कार्तिक से शादी नहीं करना चाहती।

जब इस बात का पता कार्तिक तो चलता है तो कार्तिक बहुत परेशान हो जाता है। कार्तिक और सारे घरवाले नायरा की सर्जरी करवाने की तैयारी करते हैं। लेकिन सर्जरी करने से पहले डॉक्टर नायरा को बताते हैं कि कभी-कभी सर्जरी के बाद पेशेंट की याददाश्त चली आ चली जाती है और वे लोगों को और चीजों को भूल जाते हैं।

इसीलिए नायरा सर्जरी नहीं करवाना चाहती। वह कार्तिक से कहती है कि मैं तुम्हें भूलकर जिंदा नहीं रहना चाहती। इससे तो मर जाना बेहतर है। लेकिन कार्तिक और सभी घरवालों के कहने पर नायरा सर्जरी करवाने के लिए तैयार हो जाती है। पर वह सर्जरी से पहले कार्तिक से शादी करना चाहती है।

दोनों की शादी होने के बाद जब नायरा की सर्जरी होती है तो सर्जरी के दौरान कार्तिक बहुत परेशान है कि कहीं नायरा उसको भूल तो नहीं जाएगी और सर्जरी होने में कई परेशानियां भी आती हैं। सीरियल में एक जबरदस्त ट्विस्ट आएगा। जब नायरा की सर्जरी हो जाती है तो वह कार्तिक को पहचान नहीं पाती। चेकअप करने पर डॉक्टर सब घरवालों को बताते हैं कि नायरा कार्तिक को भूल चुकी है और अब नायरा की याददाश्त वापस लाने के लिए उनके दिमाग पर किसी तरह का कोई जवाब ना डाला जाए।

इससे नायरा की जान को खतरा हो सकता है।इसके बाद सीरियल में कुछ महीनों का लीप आएगा। इसके बाद फिर से एक बार नायरा और कार्तिक की प्रेम कहानी की शुरुआत होगी। वैसे दर्शकों को नायरा और कार्तिक की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। नायरा और कार्तिक के बीच की नोंक-झोंक देखकर लोगों को काफी मजा आ रहा है।
Post A Comment:
0 comments: