Also Read

ऐश्वर्या से ब्रेकअप कर टूट गए थे सलमान, सालों बाद रवि किशन ने खोला राज, बोले- ऐसी हो गई थी हरकतें…

Salman Khan Aishwarya Rai Breakup: एश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान के अफेयर के बारे में हर कोई जानता है पर शायद ही कम लो

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,312,578

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक बार फिर होगी नायरा की तबीयत खराब, कार्तिक को लगेगा तगड़ा झटका

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। इन दिनों सीरियल में नायरा और कार्तिक के रिश्ते को लेकर कई ट्विस्ट देखने को मिले, जिसकी वजह से सीरियल की टीआरपी में बहुत बढ़ोतरी हुई और यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में टॉप 3 की पोजीशन पर बना हुआ है।

<-- ADVERTISEMENT -->






स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। इन दिनों सीरियल में नायरा और कार्तिक के रिश्ते को लेकर कई ट्विस्ट देखने को मिले, जिसकी वजह से सीरियल की टीआरपी में बहुत बढ़ोतरी हुई और यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में टॉप 3 की पोजीशन पर बना हुआ है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Nayara to went again from Goyanka's house, she is not well
जब भी कार्तिक और नायरा के बीच सब कुछ सही होने वाला होता है,  तभी शो के मेकर्स कोई ना कोई नया ट्विस्ट लेकर आते हैं और पूरी कहानी ही बदल जाती है, जिससे लोगों की सीरियल देखने में रुचि बढ़ती है और सीरियल की टीआरपी रेटिंग में उछाला जाता है। अगर बीते एपिसोड्स की बात की जाए तो सीरियल में दिखाया गया की नायरा को ब्रेन ट्यूमर है और नायरा सर्जरी करवाने से पहले कार्तिक से शादी करना चाहती है।


नायरा की शर्त को सभी लोग मान लेते हैं और नायरा की कार्तिक के साथ दोबारा से शादी हो जाती है। इसके बाद नायरा की सर्जरी के दौरान काफी मुश्किलें आती हैं। लेकिन गोइंका और सिंघानिया परिवार सब मुश्किलों को दूर करके नायरा की सर्जरी करवाने में कामयाब हो जाता है। नायरा को सर्जरी के बाद सब कुछ याद भी रहता है। लेकिन जब नायरा गोइंग हाउस में प्रवेश करती है तो इसके बाद घर में गोइंका हाउस में काफी बड़ा तमाशा हो जाता है।
Image result for akhilesh in yeh rishta kya kehlata hai

अचानक से अखिलेश ने अपना प्रॉपर्टी का हिस्सा लिया है। इसके बाद पूरे घर में तनाव का माहौल पैदा हो गया। इस तनाव का सबसे ज्यादा असर नायरा के ऊपर पड़ता पड़ता है और इस कारण एक बार फिर से उसकी तबीयत खराब होने लगी। हालांकि कार्तिक ने यह ठान लिया है कि वह अपने घर को बिखरने नहीं देगा। इसके लिए चाहे उसे कुछ भी करना पड़े। लेकिन साथ ही कार्तिक नायरा को लेकर भी काफी परेशान है कि नायरा का ध्यान कैसे रखा जाए। 

kartik naira backtobollywood
नायरा की तबीयत खराब होने के बाद नक्श और कीर्ति कार्तिक के घर आते हैं, जिसके बाद नक्श और कीर्ति कार्तिक को सलाह देते हैं कि वे घर का माहौल ठीक होने तक नायरा को सिंघानिया हाउस में भेज दें। नक्श की यह बात सुनकर कार्तिक हैरान रह जाता है। 

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Serials

YRKKH

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.