Also Read

Virender Sehwag Wife Aarti की फिटनेस देख ठहर जाएंगी नजरें, इसके आगे बड़ी-बड़ी हिरोइन भी फैल

Virender Sehwag Wife Aarti की फिटनेस देख ठहर जाएंगी नजरें, इसके आगे बड़ी-बड़ी हिरोइन भी फैलVirender Sehwag Wife Aarti: भ

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,326,771

बिग बॉस के घर से बाहर आते ही अनूप जलोटा का बड़ा खुलासा, कहा-सलमान को कर देता रिप्लेस

'बिग बॉस 12' के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी खूब सुर्खियों में रही। यह जोड़ी घरवालों के बीच ही नहीं, बल्कि प्रशंसकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हुई। जसलीन और अनूप जलोटा बिग बॉस के घर में एक गुरु-शिष्या के रूप में गए थे। लेकिन घर में जाने के बाद इनके बीच कुछ और ही रिश्ता देखने को मिला। दर्शकों को अनूप और जसलीन के बीच की केमिस्ट्री देखने में काफी मजा आ रहा था।

<-- ADVERTISEMENT -->






'बिग बॉस 12' के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी खूब सुर्खियों में रही। यह जोड़ी घरवालों के बीच ही नहीं, बल्कि प्रशंसकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हुई। जसलीन और अनूप जलोटा बिग बॉस के घर में एक गुरु-शिष्या के रूप में गए थे। लेकिन घर में जाने के बाद इनके बीच कुछ और ही रिश्ता देखने को मिला। दर्शकों को अनूप और जसलीन के बीच की केमिस्ट्री देखने में काफी मजा आ रहा था।
anup jalota and jasleen

लेकिन इस हफ्ते वीकेंड के बार पर अनूप जलोटा घर से बेघर हो गए। जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी टूट गई। घर से बेघर होने के बाद अनूप जलोटा ने कई बड़े खुलासे किए। अनूप जलोटा ने कहा कि 'लोग इस तरह लें। जसलीन ने मुझसे कहा कि 'बिग बॉस 12' से बुलावा आया है और मैं एक विचित्र जोड़ी के रूप में शो में जाना चाहती हूं। आप चलेंगे मेरे साथ। आप मेरा साथ देंगे। आप मेरे मेंटर है। मुझे संगीत सिखाते हैं।'

anup jalota and jasleen
अनूप जलोटा ने कहा कि 'मैंने जसलीन की यह बात सुनकर उनको हां कर दिया। लेकिन मुझे अपने काम की वजह से जसलीन को मना करना पड़ा। इसके बाद जसलीन के पिताजी ने मुझे समझाया और मुझे शो में आने के लिए मनाया। हम बिग बॉस के घर में बहुत ही खूबसूरत जोड़ी बन कर रहे गए, जिनके बीच गुरु-शिष्या का रिश्ता है। अब लोग जसलीन को अच्छी तरह से जानने लगेंगे।'

salman khan
अनूप ने कहा कि वे बिग बॉस के घर में शांति से अपना खेल खेल रहे थे और उनका मानना है कि बिग बॉस का यह सीजन टीआरपी की दौड़ में बहुत पीछे चल रहा है। अनूप जलोटा ने यह भी कहा कि अगर मैं शो में ज्यादा समय तक रुकता तो मैं सलमान खान को भी रिप्लेस कर देता। आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें अनूप जलोटा नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर इस हफ्ते से पहले ही मालूम पड़ गया था कि अनूप जलोटा बिग बॉस के घर से बेघर हो जाएंगे।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Bigg Boss 12

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.