कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बची मशहूर यूट्यूबर की जान, ट्विटर पर शेयर की भावुक पोस्ट - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बची मशहूर यूट्यूबर की जान, ट्विटर पर शेयर की भावुक पोस्ट

वर्तमान में इंटरनेट के प्रति लोगों की सक्रियता बहुत बढ़ गई है। आजकल लोग इंटरनेट के जरिए खूब पैसा कमा रहे हैं, जिसमें यूट्यूब, गूगल, वी-मीडिया अच्छे प्लेटफार्म हैं। यूट्यूब इंटरनेट से कमाई करने वाला सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली मशहूर यूट्यूबर लिली सिंह का हाल ही में जानलेवा कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वे बाल-बाल बच गईं।

<-- ADVERTISEMENT -->


वर्तमान में इंटरनेट के प्रति लोगों की सक्रियता बहुत बढ़ गई है। आजकल लोग इंटरनेट के जरिए खूब पैसा कमा रहे हैं, जिसमें यूट्यूब, गूगल, वी-मीडिया अच्छे प्लेटफार्म हैं। यूट्यूब इंटरनेट से कमाई करने वाला सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली मशहूर यूट्यूबर लिली सिंह का हाल ही में जानलेवा कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वे बाल-बाल बच गईं।
lily-singh-youtuber-back-to-bollywoodThird party image reference
लिली ने अपने एक्सीडेंट की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। लिली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिली ने लिखा 'मैं जिंदा रहने पर बहुत खुश हूं। सुपरवुमन के नाम से मशहूर लिली ने लिखा हमेशा हमें अपनी सीट बेल्ट पहननी चाहिए। ये एक ऐसी चीज थी, जिसने मुझे विंडशील्ड से हुई टक्कर से बचाया। '
lily-singh-youtuber-back-to-bollywoodThird party image reference
लिली ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि 'मेरी एक गलती पूरी जिंदगी को बदल देती। मैं मौत के बहुत करीब थी।'
lily-singh-youtuber-back-to-bollywoodThird party image reference
लिली ने अखबारों को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वे कई बार मास्टर्स के एप्लीकेशन लिखतीं और फिर उसे छोड़ देती। जब एक बार लिली अपने परिवारवालों के साथ मैक्सिको घूमने गई थी। तब लिली ने सोचा कि वे आगे क्या करना चाहती हैं। क्या करने में उनको खुशी मिलती है। इसके बाद लिली ने यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू किया।
lily-singh-youtuber-back-to-bollywoodThird party image reference
लिली के जीवन की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिली के चैनल सुपरवुमन को 2014 में न्यू मीडिया रॉकस्टार्स टॉप 100 चैनलों की लिस्ट में 39 वें नंबर पर जगह मिली थी। लिली यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हैं और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले लोगों में से एक हैं।
lily-singh-youtuber-back-to-bollywoodThird party image reference
यूट्यूब पर लिली के चैनल का नाम सुपरवुमन है। लिली के शो पर प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, मिशेल ओबामा, एड शीरन, सेलेना गोमेज जैसे कई मशहूर सितारे शिरकत कर चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिली 30 साल की हैं। लिली ने यूट्यूब पर अपना चैनल 2010 में खोला था। यूट्यूब पर लिली के 14 मिलियन सबसक्राइवर हैं।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: