साजिद खान पर इन 3 एक्ट्रेसेस ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-हर समय करते हैं घिनौनी बातें - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

साजिद खान पर इन 3 एक्ट्रेसेस ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-हर समय करते हैं घिनौनी बातें

साजिद खान बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से साजिद खान के ऊपर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। हाल ही में सलोनी चोपड़ा ने साजिद खान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद अभिनेत्री रेचेल व्हाइट ने भी साजिद खान की घिनौनी करतूतों की पोल खोल दी। इसके साथ ही राचेल व्हाइट ने कहा कि अभी कई ऐसे नाम साजिद के खिलाफ गवाही देंगे, जो आपने सोचे नहीं होंगे।

<-- ADVERTISEMENT -->

साजिद खान बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से साजिद खान के ऊपर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। हाल ही में सलोनी चोपड़ा ने साजिद खान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद अभिनेत्री रेचेल व्हाइट ने भी साजिद खान की घिनौनी करतूतों की पोल खोल दी। इसके साथ ही राचेल व्हाइट ने कहा कि अभी कई ऐसे नाम साजिद के खिलाफ गवाही देंगे, जो आपने सोचे नहीं होंगे।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेचेल व्हाइट ने फिल्म 'उंगली' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जो 2014 में रिलीज हुई थी। रेचेल ने बताया कि ''उनके पास अपनी बात को सही साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है और उन्होंने इसी कारण इस मुद्दे को नहीं उठाया। लेकिन उन्हें इंतजार था कि कोई आगे आएगा और सलोनी चोपड़ा के खुलासे के बाद मैंने फैसला कर लिया है कि अब वे साजिद खान का असली चेहरा सबके सामने लाएंगे। ''

रेचेल व्हाइट

खबरों के मुताबिक, रेचेल ने कहा ''लोगों को यह जानने की जरूरत है कि साजिद खान एक सीरियल क्रिमिनल हैं।'' रेचेल ने #MeToo कैंपेन का समर्थन किया। रेचेल ने ने बताया कि ''फिल्म के लिए सभी लोग फाइनल हो चुके थे और बस एक तीसरी लड़की की जरूरत थी, जिसके लिए मुझे एजेंसी से कॉल आया और मुझे बताया गया कि साजिद फिल्म हमशकल्स के लिए तीसरी अभिनेत्री ढूंढ रहे हैं।''

सलोनी चोपड़ा साजिद खान

रेचेल ने ने कहा कि ''इसके बाद मेरी मुश्किलें काफी बढ़ गई। जब एक दिन साजिद के घर उनकी मां नहीं थी तो उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और बेडरूम में मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की। मैंने कहा कि साजिद ने मेरे सीने को छुआ और बदतमीजी भरी बातें भी की।''

अमृता पूरी

साजिद खान के ऊपर उनकी पूर्व असिस्टेंट सलोनी चोपड़ा भी कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। सलोनी ने साजिद के ऊपर शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और कहा कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे। इसके अलावा अभिनेत्री अमृता ने भी साजिद के बारे में ट्वीट कर लिखा कि ''यह सभी को पता है कि साजिद एक बहुत ही घटिया किस्म के इंसान हैं और महिलाओं के प्रति उनका आचरण बहुत खराब है। अमृता ने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए और उनके परिवारवालों के लिए यह सब बातें कोई सरप्राइस नहीं हैं।''


<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

controversy

Post A Comment:

0 comments: