किशोर कुमार अपने जमाने के मशहूर गायक रहे। किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश में हुआ था। उनका असली नाम आभास कुमार गांगुली था। लेकिन गायकी की दुनिया में उन्होंने किशोर कुमार के नाम से अपनी पहचान बनाई। किशोर कुमार ने 'मेरे महबूब कयामत होगी', 'मेरे सामने वाली खिड़की में', 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी' जैसे कई लोकप्रिय गाने गाए और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।
Third party image reference
किशोर कुमार ने हिंदी सिनेमा में कॉमेडी, रोमांटिक और इमोशनल सभी तरह के गाने गाए। किशोर कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन वे सभी के दिलों में अभी भी जीवित हैं। आपको यह जानकर काफी आश्चर्य होगा कि किशोर कुमार ने 4 शादियां की थी। लेकिन किशोर कुमार ने बॉलीवुड की अभिनेत्री से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन भी कर लिया था। आइए जानते हैं किशोर कुमार के जीवन के बारे में.
Third party image referenceबंगाली एक्ट्रेस से की पहली शादी
किशोर कुमार ने 1951 में मशहूर बंगाली अभिनेत्री रूमा गुहा ठाकुरता से की थी। रूमा अपना करियर बनाना चाहती थी। लेकिन किशोर कुमार चाहते थे कि वे घर संभालें। इस कारण दोनों के बीच मतभेद हो गए और 1958 में वे अलग हो गए।
Third party image referenceमधुबाला से शादी के लिए बदला धर्म
किशोर कुमार ने मधुबाला से शादी करने के लिए धर्म बदल लिया और उन्होंने अपना नाम करीम अब्दुल रख लिया था। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही बीमारी की वजह से मधुबाला इस दुनिया को छोड़ कर चली गई और किशोर कुमार फिर से अकेले रह गए।
Third party image referenceयोगिता बाली के साथ की तीसरी शादी
मधुबाला के बाद किशोर कुमार ने अभिनेत्री योगिता बाली के साथ 1976 में शादी की। लेकिन किशोर कुमार और योगिता बाली का रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला। 1978 में किशोर कुमार ने योगिता बाली के साथ तलाक ले लिया और योगिता बाली ने इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती के साथ शादी कर ली।
लीना चंद्रावरकर से की चौथी शादी
Third party image reference
किशोर कुमार ने योगिता बाली से अलग होने के बाद 1980 में लीना चंद्रावरकर के साथ शादी कर ली। लेकिन लीना चंद्रावरकर के माता-पिता को ये रिश्ता पसंद नहीं था। जब 1987 में किशोर कुमार ने अपनी अंतिम सांसे से उस समय लीना चंद्रावरकर उनकी पत्नी थीं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
.gif)

Post A Comment:
0 comments: