कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 12' का नया हफ्ता शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि इस हफ्ते के शुरू होने से पहले वीकेंड पर घर से शिवाशीष के जोड़ीदार सौरभ पटेल बेघर हो गए। अब सौरव बिग बॉस के घर से हमेशा के लिए बाहर हो गए हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आते ही सौरभ ने घरवालों से जुड़े कई रहस्य से पर्दा उठा दिया। इसके अलावा सौरभ ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनका घर से बेघर होना उनके लिए काफी हैरानी भरा है।

एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम को दिए गए इंटरव्यू में सौरभ पटेल ने सबसे पहले दीपक को अपने निशाने पर लिया। सौरभ ने बताया कि 'दीपक घर में सबसे ज्यादा मतलबी है। जब भी दीपक को घर का कैप्टन ना होता है तो वह सभी घरवालों से नजदीकी बड़ा लेता है। पहले दीपक ने शिवाशीष के साथ दोस्ती की और जब शिवाशीष के साथ लड़ाई हो गई तो उसने सुरभि राणा के साथ दोस्ती बढ़ाना शुरू कर दिया। दीपक ही घर में सबसे ज्यादा पलटी मारता है। वह कभी इधर तो कभी उधर चला जाता है।'

जबकि सौरभ ने श्रीसंत की जमकर तारीफ की। सौरभ ने श्रीसंत के बारे में कहा कि 'वह सबसे सही है। उनको अच्छी तरह से मालूम है कि आखिर कैसे खेल खेलना है। श्रीसंत सबके साथ अच्छी तरह से रहने की पूरी कोशिश करते हैं। हालाकि सौरव ने यह भी बताया कि श्रीसंत का बर्ताव सुरभि की तरफ बहुत ही खराब है। उन्हें सुरभि के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।'
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सौरव ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि 'मैंने अच्छा खेल खेला था। हां यह जरूर है कि मैं बिग बॉस के घर में ज्यादा समय तक नहीं रह पाया। लेकिन मुझे बिग बॉस के घर में जैसे रहना था, मैं बिल्कुल वैसे ही रहा।' सौरभ ने यह भी बताया कि उनको लगता है कि 'उनसे पहले बिग बॉस के घर से उर्वशी को बेघर होना चाहिए था।'

अब देखना होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए कौन नॉमिनेट होता है। लेकिन खबरों की मानें तो इस हफ्ते बिग बॉस के घर से अनूप जलोटा, सबा खान, सुरभि राणा और सृष्टि रोडे नोमिनेट हो जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: