सनी देओल बॉलीवुड फिल्मों से भले ही दूर हो। लेकिन एक समय में वे बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सुपरस्टार थे। सनी ने अपने रोमांटिक और एक्शन अंदाज से दर्शकों को दीवाना बना दिया था। 19 अक्टूबर को सनी अपना 62वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी है जिनमें दोस्ती की मिसाल दी जाती है। लेकिन असल जिंदगी में इन स्टार्स के बीच के रिश्तों के बारे में जानना बहुत मुश्किल है। अगर बात की जाए सनी की तो बॉलीवुड के 4 सुपरस्टार्स सनी को बिलकुल नहीं भाते है। दरअसल इन 4 सुपरस्टार्स ने सनी की बात नहीं मानी थी। यहां तक की एक से तो सनी की हाथापाई भी हो गई थी। यही वजह है की सनी आज भी इनकी शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते है।
जानिए बॉलीवुड के उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें सनी बिलकुल भी पसंद नहीं करते।
अजय देवगन
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते है सनी के दुश्मन नंबर एक अजय देवगन की। अजय बॉलीवुड के एक्शन और कॉमेडी स्टार है। ये बात साल 2002 की है जब अजय फिल्म द लिजेंड ऑफ भगत सिंह में काम कर रहे थे। इसी दौरान सनी ने अजय से अपने भाई बॉबी को फिल्म में रोल दिलवाने की सिफारिश की थी। लेकिन अजय ने सनी की बात नहीं मानी। यही वजह रही की उस दिन के बाद से सनी को अजय फूटी आंख नहीं सुहाते है।
आमिर खान
सनी सुपरस्टार आमिर को भी पसंद नहीं करते है। दरअसल ये बात साल 2001 की है जब सनी ने आमिर को लगान की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए कहा था। लेकिन आमिर ने सनी को धोखा दे दिया। और आमिर ने अपनी फिल्म लगान को सनी की फिल्म गदर एक प्रेम कथा के साथ रिलीज कर दिया। हालांकि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। लेकिन इस वाकये के बाद से खराब हुए सनी और आमिर के रिश्ते अभी तक नहीं सुधरे।
अनिल कपूर
अनिल कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अनिल कपूर के साथ भी सनी के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है। गौरतलब है की फिल्म राम लखन में अनिल और अनिल ने मुख्य किरदार निभाए थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया था की हाथापाई की नौबत तक आ गई थी। यही वजह रही की इस फिल्म के बाद दोनों को फिल्मों में या रियल लाइफ में कभी साथ नहीं देखा गया।
शाहरुख़ खान
इस लिस्ट में सबसे आखिर में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान क बात करते है। सनी और शाहरुख़ ने फिल्म डर में साथ में काम किया था। सनी को फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा से शिकायत थी की फिल्म में उनके लीड रोल में होने के बावजूद उनके रोल पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। जबकि नेगेटिव किरदार में नजर आये शाहरुख़ के किरदर पर ज्यादा फोकस किया गया था। यह बात सनी को पसंद नहीं आई। यही वजह है की शाहरुख़ के साथ भी उनके रिश्ते खराब हो गए।
https://www.hindinews11.com/
ReplyDelete