टीवी पर अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज करती हैं। शिल्पा शिंदे को लोग उनके असली नाम से नहीं, बल्कि अंगूरी भाभी के रूप में जानते हैं। आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे को धारावाहिक 'भाभी जी घर पर है' से निकाल दिया गया। इसके बाद उनके ऊपर कुछ सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके बाद शिल्पा शिंदे ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में प्रतिभाग किया और बिग बॉस 11 की विजेता भी बनीं।

बिग बॉस 11 के घर में रहते हुए शिल्पा शिंदे ने लोगों को फिर से अपना दीवाना बना लिया। इसके बाद शिल्पा शिंदे की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई। बिग बॉस में नजर आने के बाद सबको उम्मीद थी कि शिल्पा शिंदे जल्द ही टीवी के किसी धारावाहिक में नजर आएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिल्पा शिंदे के प्रशंसक बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।

मीडिया की खबरों की मानें तो जल्द ही शिल्पा शिंदे बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली है। एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉटबॉय के अनुसार, शिल्पा शिंदे प्रेम सोनी की फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में शिल्पा शिंदे के साथ सलमान खान की रोमानियन गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर भी अहम किरदार निभा सकती हैं। गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के बाद फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' में एक आइटम नंबर किया था, जिसके बाद उनको लोगों की आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा।
वहीं अगर शिल्पा शिंदे के छोटे पर्दे पर वापसी करने की बात की जाए तो ऐसा संभव नहीं लग रहा है। शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के घर में साफ-साफ कह दिया था कि वे अब टीवी पर कभी काम नहीं करने वाली है और शिल्पा शिंदे की यह बात सच होती हुई भी नजर आ रही है। बिग बॉस का अगला सीजन भी शुरू हो चुका है। लेकिन शिल्पा शिंदे के किसी धारावाहिक में काम करने की कोई खबर नहीं मिली।
Post A Comment:
0 comments: