कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस' काफी सुर्खियों में छाया रहता है। शो के मेकर्स दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कई जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आते हैं। इस बार बिग बॉस की दिवाली बहुत ही मजेदार होने वाली है। दिवाली वीक में बिग बॉस के पिछले सीजन के कई मशहूर सितारे नजर आएंगे। शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता का आगमन तो बिग बॉस के घर में पहले ही हो चुका है।

खबरें आ रही हैं कि अर्शी खान भी बिग बॉस के घर में आने वाली है। आपको बता दें कि इस सूची में अब एक नाम और शामिल होने वाला है, वह है हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का। बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाले इंस्टा अकाउंट पर खबर मिली है कि सपना चौधरी बिग बॉस के घर में आने वाली है। आपको बता दें कि कई बार बिग बॉस खबरी के दावे गलत भी साबित हुए हैं। लेकिन अब देखना होगा कि सपना चौधरी बिग बॉस के घर में आती हैं या नहीं।
सपना दिवाली के मौके पर घर में मेहमान बनकर आएंगी और घरवालों को कुछ नुस्खे भी बताएंगे। आपको बता दें कि 'बिग बॉस 12' की टीआरपी बहुत कम आ रही है। अब देखना होगा कि पिछले सीजन के प्रतिभागियों के आने से बिगबॉस की लोकप्रियता में सुधार आता है या नहीं। आपको बता दें कि सपना चौधरी 'बिग बॉस सीजन 11' की मजबूत कंटेस्टेंट रह चुकी है। सपना ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उनका असली अंदाज सबको देखने को मिला। सपना ने बिग बॉस के घर में रहते हुए बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। लेकिन वे शो को फिनाले तक नहीं पहुंच पाई और बहुत जल्द ही बिग बॉस के घर से बेघर हो गई।

अगर बिग बॉस के इस सीजन की बात की जाए तो इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया में बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 9 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें मेघा धाडे, शिवाशीष, करणवीर, दीपिका, रोहित सुचांती, उर्वशी, जसलीन, श्रीसंत, सृष्टि के नाम शामिल हैं। जबकि बाकी बचे सदस्य सुरभि राणा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और सोमी खान सुरक्षित हो गए।
Post A Comment:
0 comments: