बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते रोमिल की जोड़ीदार के रूप में सुरभि राणा ने वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री की। सुरभि पेशे डेंटिस्ट है। वे हमीरपुर की रहने वाली हैं। सुरभि ने बिग बॉस के घर में आते ही सबको परेशान करना शुरू कर दिया है। बातों ही बातों में सुरभि ने सलमान के बारे में ऐसी बात कह दी, जिसके बारे में जानकार सभी लोग चौंक जाएंगे। सुरभि ने सीधे-सीधे सलमान पर आरोप लगाया है, कि वे दीपिका को सपोर्ट कर रहे हैं।
Picture credit- Colors TV
रोमिल से बात करते हुए सुरभि ने कहा कि 'मुझे ऐसा लगता है कि सलमान भाई इस शो में दीपिका को सपोर्ट कर रहे हैं।' जिसके जवाब में रोमिल ने सुरभि से कहा कि 'अगर तुम भी श्रीसत को पसंद करने लगो।' सुरभि ने रोमिल से कहा 'मुझे दीपिका बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती हैं। वे घर में जिस तरह से खेल खेल रही हैं, वह मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। इसके आगे सुरभि ने कहा कि वे दीपिका को इस घर में अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानती हैं और दीपिका घर के लोगों का मनोरंजन भी नहीं कर पा रही हैं। '
Picture credit- Colors TV
सुरभि ने रोमिल से आगे कहा कि 'दीपिका अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में लोगों को फंसाती हैं, जिसमें मैं नहीं आ रही हूं। जिस वजह से घर के सभी लोग मुझसे नफरत कर रहे हैं।' सुरभि ने रोमिल से कहा कि 'दीपिका ने कई बार मुझे अपनी बातों में फंसाने की कोशिश की। उसने मुझसे पूछा कि चाय पीनी है सुरभि? मैं अच्छी तरह जानती हूं कि ये दीपिका की स्ट्रेटजी है। लेकिन में दीपिका के जाल में नहीं फंसने वाली हूं।'

Picture credit- Colors TV
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के घर में आने से पहले सुरभि रोडीज एक्सट्रीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं, जसमें वे नेहा धूपिया की टीम का हिस्सा थीं। सुरभि ने जब से घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री की है, तब से बिग बॉस के घर में खलबली मची हुई है। घर में आते ही सुरभि ने साफ जाहिर कर दिया है कि वे किसी से नहीं डरने वाली।
Picture credit- Colors TV
काल कोठरी की सजा के दौरान भी सुरभि ने काफी तमाशा किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते श्रीसंत, नेहा और करनवीर जेल में थे।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
.gif)

Post A Comment:
0 comments: