नंदनी, मौली और कुणाल तीनों मिलकर करने जा रहें हैं एक नए रिश्ते की शुरुआत - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

नंदनी, मौली और कुणाल तीनों मिलकर करने जा रहें हैं एक नए रिश्ते की शुरुआत

Colors चैनल पर आने वाले धारावाहिक सिलसिला बदलते रिश्तों का में नंदिनी और मौली दोनों ही मिलकर करेंगी कुणाल के प्यार को शेयर, शो की कहानी में अब आ चुका है एक जबरदस्त मोड़. धारावाहिक में आप देख रहे हैं कि दीदा कोई भी मौका नहीं छोड़ती है कि वह कुणाल और नंदिनी को एक दूसरे से दूर रखें.

<-- ADVERTISEMENT -->


Colors चैनल पर आने वाले धारावाहिक सिलसिला बदलते रिश्तों का में नंदिनी और मौली दोनों ही मिलकर करेंगी कुणाल के प्यार को शेयर, शो की कहानी में अब आ चुका है एक जबरदस्त मोड़. धारावाहिक में आप देख रहे हैं कि दीदा कोई भी मौका नहीं छोड़ती है कि वह कुणाल और नंदिनी को एक दूसरे से दूर रखें.


कुणाल को पता चलता है कि नंदिनी दुर्गा पूजा में गई है और कुणाल भी अब उसके पीछे पीछे वहां चला जाता है. यहां दुर्गा पूजा में सभी औरतें सिंदूर खेल रही होती है और कुणाल यहां पर नंदिनी को ढूंढने लग जाता है. मौली भी वहीं दुर्गा पूजा में मौजूद होती है और वहां पर गलती से कुणाल मौली की मांग में सिंदूर भर देता है उसके बाद नंदिनी और मौली दोनों ही सिंदूर खेल रही होती है और मौली अपनी मांग का सिंदूर नंदिनी की मांग में भर देती है.

अब यह कहना गलत नहीं होगा कि यह भगवान की तरफ से ही उन्हें एक दिशा मिली है. अब दोनों को ही यह बात मान लेनी चाहिए है कि कुणाल उन दोनों के ही साथ रहेगा. मौली भी अब यह समझ जाएगी की अब उसे नंदनी को कुणाल के साथ अपनाना होगा. यहां से शुरू होगी इन तीनों की एक नई जिंदगी, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह तीनों एक साथ ही रहेंगे या नहीं.



<-- ADVERTISEMENT -->

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: