भारत में 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। नवरात्रि हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म के लोग नवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। बॉलीवुड सितारे भी अपने-अपने अंदाज में नवरात्रि का त्योहार मनाते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपके चहेते सितारे नवरात्रि कैसे मनाते हैं।

रानी मुखर्जी बंगाली हैं और वे बंगाली अंदाज़ में नवरात्रि मनाती हैं। रानी मुखर्जी हर साल अपने परिवार वालों के साथ दुर्गा पूजा में हिस्सा लेती हैं। रानी मुखर्जी के यहां दुर्गा पूजा बहुत ही जोर-शोर से मनाई जाती है।

सुष्मिता सेन हर बार नवरात्रि बहुत ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाती हैं। सुष्मिता माता के दर्शन के लिए मुंबई के पंडाल में भी जाती है, जिसकी तस्वीरें आप देख सकते हैं।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर भी नवरात्रि में माता रानी की पूजा करते हैं और उनका परिवार पूरे धूमधाम से नवरात्रि का त्योहार मनाता है।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल भी अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा में हिस्सा लेती हैं। काजोल भी बंगाली है। इसीलिए उनके यहां दुर्गा पूजा का बहुत महत्व है।

सोनू निगम भी हर साल अपने परिवारवालों के साथ नवरात्रि में माता रानी के दर्शन करने जाते हैं और खूब हर्षोल्लास के साथ नवरात्रि मनाते हैं।

अगर बच्चन परिवार की बात की जाए तो बच्चन परिवार में भी नवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। बच्चन परिवार में हर त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है, चाहे वह गणेश पूजा हो या नवरात्रि। नवरात्रि के दौरान बच्चन के परिवार के सभी सदस्य अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता, बेटा अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के साथ उनकी पोती भी मौजूद होती है।

बॉलीवुड से जुड़ी ताजा तरीन खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूले. धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: