Also Read

बैकलेस ब्लाउज पहनकर कृति ने बिखेरे खूबसूरती के जलवे, पहुंची थी अंबानी की गणेश पूजा में

भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी हर एक त्यौहार का धूमधाम से सेलिब्रेशन करते हैं। हर साल की तरह इस बार भी उन्

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,313,829

बिग बॉस 12: अनूप जलोटा ने बिग बॉस से की इस कंटेस्टेंट को घर से बाहर निकालने की रिक्वेस्ट

बिग बॉस के घर में अनूप और जसलीन की जोड़ी पहले दिन से ही सुर्खियों में छाई हुई है। लेकिन अनूप जलोटा बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं। वीकेंड के वार के दौरान अनूप जलोटा ने इस बात का जिक्र सलमान खान से किया। अनूप जलोटा रोमिल की जोड़ीदार सुरभि राणा से बहुत ज्यादा परेशान हैं।

<-- ADVERTISEMENT -->






बिग बॉस के घर में अनूप और जसलीन की जोड़ी पहले दिन से ही सुर्खियों में छाई हुई है। लेकिन अनूप जलोटा बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं। वीकेंड के वार के दौरान अनूप जलोटा ने इस बात का जिक्र सलमान खान से किया। अनूप जलोटा रोमिल की जोड़ीदार सुरभि राणा से बहुत ज्यादा परेशान हैं।

अनूप जलोटा की ब‍िग बॉस से र‍िक्वेस्ट, इस कंटेस्टेंट को न‍िकालें बाहर
सुरभि राणा छोटी-छोटी बातों पर चीखने-चिल्लाने लगती हैं, जिससे पूरा घर उनसे एक परेशान हो गया है। पिछले दिनों सुरभि राणा घर में माथे पर खून का टीका लगाए हुए नजर आई थी। इस बात का जिक्र अनूप जलोटा ने सलमान के साथ भी वीकेंड के वार पर किया। हाल ही में बिग बॉस के टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो जारी हुआ था, जिसमें अनूप जलोटा पहली बार परेशान नजर आए।

अनूप जलोटा की ब‍िग बॉस से र‍िक्वेस्ट, इस कंटेस्टेंट को न‍िकालें बाहर

जलोटा ने सलमान से कहा "मैं चाहता हूं कि सुरभि को काल कोठरी में रखने के साथ घर से बाहर कर दिया जाए। वह पूरे घर का माहौल खराब कर रही हैं। अनूप जलोटा ने सलमान को उनकी हरकत के बारे में बताया कि सुरभि माथे पर खून का टीका लगाकर घूमती हैं। इन सब चीजों के बारे में सभी घरवालों को पता है। मैं दुआ कर रहा हूं कि मेरा बेड भी सुरभि से दूर रखा जाए। मैं घर में सुरभि को देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं करता।"
अनूप जलोटा की ब‍िग बॉस से र‍िक्वेस्ट, इस कंटेस्टेंट को न‍िकालें बाहर

अनूप जलोटा के इस बात का खुलासा करने के बाद सुरभि राणा ने तुरंत जवाब दिया कि मुझे भी अनूप जलोटा के साथ रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। क्या पता उनके साथ रहते-रहते मैं भी डिपलोमैटिक हो जाऊं। आने वाले समय में पता चलेगा कि सलमान खान सुरभि और अनूप जलोटा के ऊपर क्या कदम उठाते हैं।

अनूप जलोटा की ब‍िग बॉस से र‍िक्वेस्ट, इस कंटेस्टेंट को न‍िकालें बाहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कुछ दिनों पहले श्रीसंत ने सुरभि पर आरोप लगाया था कि वे बाथरूम में छिपकर सिगरेट पीती हैं, जिसके बाद सुरभि बहुत ज्यादा आगबबूला हो गई और उन्होंने श्रीसंत को वार्निंग तक दे डाली। इसके बाद वे श्रीसंत से लड़ने भी लगी। सुरभि के गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने जसलीन और सौरव से भी लड़ना शुरू कर दिया।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Bigg Boss 12

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: