गौरी खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी हैं। आपको बता दें कि 8 अक्टूबर को गौरी 48 साल की हो गई। गौरी का जन्म 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली में हुआ था। गौरी एक पंजाबी ब्राह्मण परिवार से आती हैं और उनके पिता रमेश छिब्बर एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे। गौरी की मां का नाम सविता छिब्बर था, जो एक हाउसवाइफ थी। आपको बता दें कि गौरी की पहचान केवल शाहरुख खान की पत्नी के रूप में ही नहीं है। बल्कि गौरी ने अपनी अलग पहचान बना ली है।

फॉर्च्यून 50 में हुई शामिल
गौरी के जन्मदिन से एक दिन पहले ही उनको फार्च्यून की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया। इस लिस्ट में गौरी को 42 वां स्थान मिला। फार्च्यून अपनी लिस्ट में उन महिलाओं को शामिल करता है, जिन्होंने अपने व्यापार कौशल और सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्तर पर समाज पर गहरा प्रभाव छोड़ा हो।

प्रोड्यूसर के तौर पर बहुत ज्यादा सफल रहीं गौरी खान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौरी ने 2004 में शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' को प्रोड्यूस किया था, जो काफी सुपरहिट रही। इसके बाद गौरी खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया, जिनमें ओम शांति ओम, माय नेम इज खान, रा-वन, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले और रईस प्रमुख हैं।

गौरी हैं एक मशहूर इंटीरियर डेकोरेटर
गौरी एक बेहतरीन इंटीरियर डेकोरेटर भी है और गौरी ने अपने शौक को अपना प्रोफेशन भी बना लिया है। गौरी ने 'गौरी खान डिजाइंस' नाम का एक स्टूडियो खोला हुआ है। गौरी लोगों के घर का इंटीरियर भी डिजाइन करती हैं।

1600 करोड़ की मालकिन है गौरी
एक रिपोर्ट के अनुसार गौरी की कुल संपत्ति 1600 करोड़ रुपए है, जिसमें गौरी की इंटीरियर डिजाइन कंपनी गौरी खान डिजाइंस 150 करोड़, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का वार्षिक टर्नओवर 500 करोड़ और गौरी के बंगले मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है। इसके अतिरिक्त गौरी के पास दुबई में 24 करोड़ का विला और महंगी-महंगी गाड़ियां भी हैं।

Post A Comment:
0 comments: