ऋतिक रोशन का फैंस को तोहफा, विक्रम वेधा फिल्म का पहला लुक जारी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ऋतिक रोशन का फैंस को तोहफा, विक्रम वेधा फिल्म का पहला लुक जारी


<-- ADVERTISEMENT -->

मुंबई।अभिनेता ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने ऋतिक के जन्मदिन पर सोमवार को इस संबंध में घोषणा की। फिल्म निर्माताओं ने ऋतिक के 48वें जन्मदिन पर फिल्म में अभिनेता का पहला लुक भी जारी किया। इस फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर वेधा का किरदार निभाएंगे। फिल्म निर्माता कंपनी ‘टी-सीरीज’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमें विक्रम वेधा में वेधा का पहला लुक जारी करते हुए खुशी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: महेश बाबू ने अपने बड़े भाई रमेश बाबू की याद में कहा- आप मेरी प्रेरणा, ताकत रहे हैं

फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 30 सितंबर, 2022 को जारी होगी।’’ भारतीय लोककथा विक्रम और बेताल पर आधारित यह फिल्म एक सख्त पुलिस अधिकारी विक्रम की कहानी बयां करती है, जो एक ताकतवर गैंगस्टर वेधा को पकड़कर उसके मार गिराता है। फिल्म में विक्रम का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ‘विक्रम वेधा’ तमिल में इसी नाम से बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक है। तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने अहम भूमिका निभाई थी। तमिल फिल्म का निर्देशन करने वाले पुष्कर और गायत्री इसके हिंदी रीमेक के भी निर्देशक हैं। एस शशिकांत और भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: