Taimur Ali Khan ने खुद से बनाए कप केक्स, मम्मी करीना और पापा सैफ का नहीं रहा खुशी का ठिकाना - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Taimur Ali Khan ने खुद से बनाए कप केक्स, मम्मी करीना और पापा सैफ का नहीं रहा खुशी का ठिकाना


<-- ADVERTISEMENT -->


नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने लाडले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ खूब वक्त बिताती हैं और उन्हें काफी कुछ सिखाती भी दिखाई देती है। करीना इन दिनों पालमपुर में हैं, पिछले दिनों वो धर्मशाला में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बेटे तैमूर के साथ टाइम स्पेंड कर रही थीं। करीना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में तैमूर के साथ ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने तैमूर को कप केक्स (Cup cakes) बनाना सिखाया है। तैमूर के साथ करीना और सैफ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों तैमूर को टक-टकी लगाकर देख रहे हैं और वो कप केक बनाना सीख रहे हैं।

Neha Kakkar ने पति रोहनप्रीत के जन्मदिन पर दिया सरप्राइज, Kiss करते हुए दी बधाई

पिछले दिनों करीना बेटे तैमूर को मिट्टी के बर्तन बनाना सीखा रही थीं। जिस दौरान तैमूर काफी मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए थे। वहीं पटौदी पैलेस में तैमूर खेत में पानी के साथ नेचर का मजा लेते हुए दिखाई दिए थे। जाहिर है कि करीना और सैफ साहबजादे तैमूर को बेस्ट पैरेंटिंग देना चाहते हैं। करीना इस बात का ध्यान रखते हुए तैमूर से कई तरह के एक्टिविटीज करवाती रहती हैं। इस बार तैमूर खुद से कप केक्स बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। करीना के फैन पेज ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें तैमूर ऐप्रन पहने हुए हैं और कप केक्स बना रहे हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: