नहीं रहीं एआर रहमान की मां करीमा बेगम, म्यूजिक मेस्ट्रो ने सोशल मीडिया पर दिया ट्रिब्यूट - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

नहीं रहीं एआर रहमान की मां करीमा बेगम, म्यूजिक मेस्ट्रो ने सोशल मीडिया पर दिया ट्रिब्यूट


<-- ADVERTISEMENT -->

म्यूजिशियन एआर रहमान की मां करीमा बेगम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वे बीमार चल रही थीं। इस खबर को कन्फर्म करते हुए रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर मां करीमा की एक फोटो शेयर की। करीमा का असली नाम कस्तूरी था, बाद में उन्होंने अपना नाम तब बदला जब रहमान दिलीप कुमार से रहमान किया।

आज ही होगा फ्यूनरल
करीमा पिछले एक साल से बीमार चल रही थीं। 28 दिसंबर को उन्होंने चेन्नई में आखिरी सांस ली। करीमा बेगम के लास्ट राइट्स आज ही होंगे, जिसके लिए रहमान के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई है। रहमान अपनी मां के ही सबसे ज्यादा करीब रहे। करीमा ने राजगोपाला कुलशेखरन से शादी की थी, जो खुद एक म्यूजिक कम्पोजर थे। जब रहमान 9 साल के थे तब कुलशेखर की मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AR Rahman mother Kareema Begum passed away due to ill health


<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: