बॉलीवुड में बहुत से सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शादियां की हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की 4 अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं कि वे अपने पति की पहली शादी के वक्त कितने साल की थीं। आइए जानते हैं
लीना चंदावरकर (Leena Chadavarkar)
लीना ने कई फिल्मों में काम किया। बता दें कि लीना चंदावरकर किशोर कुमार की चौथी पत्नी थीं । किशोर कुमार की पहली शादी 1951 में रूमा गुहा के साथ हुई। किशोर कुमार की पहली शादी के वक्त लीना केवल 1 साल की थी। बता दें कि लीना का जन्म 1950 में हुआ था।
करीना कपूर (Kareena Kapoor)

करीना कपूर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। करीना और सैफ का एक बेटा तैमूर अली खान भी है। बता दें कि सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह के साथ 1991 में हुई थी। करीना सैफ की पहली शादी के वक्त 11 साल की थीं। करीना का जन्म 1980 में हुआ था।
हेमा मालिनी (Hema Malini)

हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ 1955 में हुई थी। हेमा मालिनी का जन्म 1948 में हुआ था। बता दें कि धर्मेंद्र की पहली शादी के वक्त हेमा मालिनी 7 साल की थीं।
शबाना आज़मी (Shabana Azmi)

शबाना आज़मी मशहूर गीतकार जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी हैं। जावेद अख्तर की पहली शादी 1972 में हनी ईरानी के साथ हुई थी। बता दें कि शबाना आज़मी का जन्म 1950 में हुआ था और जावेद अख्तर की पहली शादी के वक्त शबाना आजमी 22 साल की थीं।
Post A Comment:
0 comments: