48 सितारों के कैमियो से बनी थी 80 करोड़ में साउथ की यह फिल्म, हो गई सुपरफ्लॉप - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

48 सितारों के कैमियो से बनी थी 80 करोड़ में साउथ की यह फिल्म, हो गई सुपरफ्लॉप


<-- ADVERTISEMENT -->


साउथ फिल्म इंडस्ट्री मे अब कई बड़े बजट की फिल्में बनाई जा रही है। कुछ फिल्मों की कमाई सबको हैरान कर देती है, और कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो जाती है। आज हम साल 2019 मे रिलीज हुई साउथ की एक ऐसी फिल्म के बारे मे बताएंगे, जिसमें कुल 48 सितारों ने कैमियो किया था।



इस फिल्म का नाम है 'N.T.R: Kathanayakudu', यह फिल्म तेलुगू फिल्मों के महान एक्टर नंदामुरी तारक रामाराव की बायोपिक फिल्म है। इस फिल्म को 9 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 33.6 करोड़ का कलेक्शन किया है, और इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप घोषित कर दिया गया है। आपको बता दे कि इस फिल्म मे नंदामुरी बालाकृष्णा और विद्या बालन लीड रोल मे थी। इसके अलावा इनके सपोर्टिंग रोल मे नंदामुरी कल्याणराम, राणा दग्गुबति, सुमंथ और भरत रेड्डी जैसे कई कलाकार नजर आए थे।

आपको बता दे कि इस फिल्म मे रकुल प्रीत सिंह, हंसिका मोटवानी, नित्या मेनन, परणीता सुभाष, पायल राजपूत, श्रिया शरन, ब्रह्मानंदम और प्रकाश राज सहित कुल लगभग 48 सितारों ने कैमियो किया था। आपको बता दे कि इस फिल्म का बजट कुल 80 करोड़ था।

भले ही यह फिल्म सिनेमाघरों मे फ्लॉप हो गई है, लेकिन आपको बता दे कि इस फिल्म के सीक्वल 'N.T.R: Mahanayakudu' 7 फरवरी 2019 को रिलीज होने वाली है। पहली फिल्म मे जहां नंदामुरी तारक रामाराव के फिल्मी करियर की कहानी दिखाई गई थी, वहीं सीक्वल फिल्म मे उनके पॉलिटिकल करियर की कहानी दिखाई जाएगी।


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: