आलिया भट्ट ने हैदराबाद में शुरू की 'RRR' की शूटिंग, इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाली ये पोस्ट - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आलिया भट्ट ने हैदराबाद में शुरू की 'RRR' की शूटिंग, इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाली ये पोस्ट


<-- ADVERTISEMENT -->


मुंबई।अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हैदराबाद में एस एस राजामौली की फिल्म ‘ राइज रोर रिवोल्ट’ (आरआरआर) की शूटिंग शुरू की। अभिनेत्री इस तेलुगु की फिल्म के साथ दक्षिण भारत की फिल्मी दुनिया में पदार्पण करने जा रही है। अभिनेत्री ने रविवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। कार से अपनी सेल्फी साझा करते हुए 27 वर्षीय भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘‘टीम आरआरआर से मिलने जा रही हूं।’’ ‘आरआरआर’ फिल्म में 20वीं शताब्दी की शुरुआत के दो स्वतंत्रता सेनानियों अलुरी सीताराम राजू और कुमराम भीम के जीवन के आधार पर काल्पनिक कहानी बुनी गई है।

इसे भी पढ़ें: रावण पर दिये गये अपने बयान को लेकर सैफ अली खान ने मांगी माफी, जारी किया बयान

इन दोनों का किरदार राम चरण और एन टी रामा राव जूनियर अदा कर रहे हैं। ‘बाहुबली’ से प्रसिद्धी पाए राजामौली की इस फिल्म की शूटिंग कोविड-19 महामारी की वजह से रूक गई थी और करीब सात महीने बाद जरूरी एहतियात के साथ हैदराबाद में शूटिंग शुरू हुई। इसका निर्माण डीवीवी एंटरटेनमेंट कर रही है और इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन भी हैं। यह फिल्म आठ जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।



<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: