हेलो दोस्तों कैसे हैं आप ? कल बिग बॉस मैं प्रपोज डे मनाया गया, चौंकिए मत.. बिग बॉस के राहुल वैद्य ने कल अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, आजतक बिग बॉस के हिस्ट्री मे सदस्य को घर मे ही किसी के साथ अपनी ट्यूनिंग बनाते देखा है , घर मे ही एक सदस्य को दुसरे सदस्य से प्यार हो जाता था, लेकिन इस बार राहुल ने ऐसा कुछ कर दिखाया के, बाहर के असली प्यार को वो घर मे ले आये , और अपने अनोखे अंदाज मे उसे जाहिर भी किया, और इस बार ये बिग बॉस का प्यार लोगों को रीयल भी लगा , इसलिए सब जगह से उनकी तारीफ भी हो रही हैं, हुआ यू के कल उनके गर्लफ्रेंड का जन्मदिन था, और राहुल ने प्लेन किया के उनकी गर्लफ्रेंड को खुद के ही जन्मदिन पर, वह उनको शादी के लिए प्रपोज करेंगे औंर उनको यह अनोखा गिफ्ट देंगे, उनके अनोखे अंदाज में बाकी के सभी घर वालों ने भी उनका साथ दिया, राहुल वैद्य ने एक व्हाईट कलर की टी शर्ट पर आगे गर्लफ्रेंड का नाम लिखा, और निचे हँपी बथ र्डे लिखा, और पिछे कि तरफ, marry me लिखा,
उन्होंने सबको चौका दिया जब उन्होंने अपने गर्लफ्रैंड का नाम लिया, जी हा दोस्तो राहुल वैद्य ने आखिर बता दिया के उनकी दोस्त औंर हमसफर का नाम है दिशा परमार, उन्होंने बताया के वो दिशा को दो बरस से जानते है , आगे दिशा कि तारीफ करते हुए कहा के, वह दिल से औंर सूरत से दुनिया कि सबसे खुबसूरत लडकी हैं, फिर उन्होंने अपने घूटनो पर बैठकर दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया, इस मौके पर राहुल जितने खुश दिखे, उतने ही एक्साइटेड भी दिखे, फिर उन्होंने सब घरवालों के साथ, मिलकर गाना भी गायाा, दोस्तो मै आपको बता देती हूँ, के ये दिशा परमार है कौन, दिशा परमार एक प्रसिद्ध टीवी ऐक्ट्रेस है, और दिखने मे भी वो खुबसूरत है, उन्होंने राजश्री प्रॉडक्शन के टीवी शो प्यार का दर्द हैं मीठा मीठा, मे मुख्य भूमिका निभाई थी,
उन्होंने कहीं एँड फिल्मों मे भी काम किया है, और उस से भी बडी बात उन्होंने राहुल वैद्य के ही साथ उनके ही म्यूजिक अलबम मे काम किया हैं, कहा जाता है के वहा से इन दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा, तो देखते है दोस्तो, राहुल वैद्य ने तो शादी का प्रपोजल रख दिया है, अब देखना हैं, के दिशा इसका जवाब हा मे देती है या ना मै देती है़.
..चलो दोस्तो अब आपसे इजाजत लेती हूँ, आपसे फिर मिलूंगी, ऐसी ही चटपटी बातो के साथ, तब तक बाय बाय....
Loading...
Post A Comment:
0 comments: