वेबसीरीज Aashram से सुर्खियों में आई त्रिधा चौधरी की बोल्ड तस्वीरें हो रही हैं वायरल, बबीता के किरदार से जीता दर्शकों का दिल - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

वेबसीरीज Aashram से सुर्खियों में आई त्रिधा चौधरी की बोल्ड तस्वीरें हो रही हैं वायरल, बबीता के किरदार से जीता दर्शकों का दिल


<-- ADVERTISEMENT -->


नई दिल्ली | प्रकाश झा (Prakash Jha) की कुछ दिनों पहले रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम (Aashram) पहले ही काफी विवादों में रही हैं। फिल्म में बाबा को लेकर दिखाई गई चीजों पर करणी सेना ने आरोप लगाया था कि सीरीज के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं सीरीज के दोनों पार्ट में कुछ बोल्ड सीन्स भी डाले गए हैं। जिसे अधिकतर त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने प्ले किया है। उन्होंने आश्रम में बबीता का किरदार निभाया है और अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ इंटीमेट सीन से त्रिधा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

e62055fb-a930-4660-b20b-babca2c89ab9.png

त्रिधा को लेकर लोगों में खूब चर्चा हो रही है। कुछ ही वक्त में इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़िया हो गई है। त्रिधा के किरदार को आश्रम सीजन 1 और सीजन 2 दोनों में खूब पसंद किया गया। उनकी लाइफस्टाइल की बात करें तो असल जीवन में भी वो कुछ ऐसी ही हैं।

eg4xhtluyaemac2.jpg

त्रिधा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी। उनकी पहली फिल्म मिशौर रोहोस्यो थी। उसके बाद उन्हें स्टार प्लस के टीवी सीरियल दहलीज से पहचान मिली। त्रिधा ने सल 2017 में वेब सीरीज स्पॉटलाइट में काम किया। उसके बाद त्रिधा को काम मिलता गया और वो अपना अभिनय दिखाती गईं। त्रिधा वेबसीरीज बंदिश बैंडिट्स में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वो वेबसीरीज द चार्जशीट में भी लीड रोल प्ले कर चुकी हैं। अब त्रिधा आश्रम और आश्रम 2 से खूब लाइमलाइट बंटोर रही हैं।

tridha-choudhury.jpg


<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: