Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शोध: आम दंपती के मुकाबले झगड़ा करने वाले दंपती को मिलता हैं यह अनोखा फायदा

शोध: आम दंपती के मुकाबले झगड़ा करने वाले दंपती को मिलता हैं यह अनोखा फायदा

<-- ADVERTISEMENT -->




sad couple

शोध: आम दंपती के मुकाबले झगड़ा करने वाले दंपती को मिलता हैं यह अनोखा फायदा

एक नए शोध का कहना है कि आपस में झगड़ा करने वाले दंपती की उम्र लंबी होती है। यह बात हैरान जरूर करती है लेकिन शोध के निष्कर्षों में यह निकलकर सामने आया है कि आपसे में झगड़ा करने वाले पति-पत्नी के बीच न सिर्फ प्रेम संबंध मजबूत होते हैं, बल्कि उनकी उम्र भी बढ़ जाती है। यहां यह साफ कर दें कि झगड़े का मतलब घरेलू हिंसा नहीं, बल्कि हल्की नोकझोंक है।


आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में औसत दंपति के बीच 19 झगड़े होते हैं और महीने में दंपति 5 दिन अकेले सोते हैं। इस स्टडी का कहना है कि पारिवारिक झगड़े हर मायने में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही नहीं होते हैं, बल्कि इनमें लंबी उम्र का राज छिपा है। हालांकि, हर चीज में जैसे 'लेकिन' लगा होता है इस मामले में भी यही बात है। झगड़े का मतलब यह नहीं है कि आपकी तकरार घरेलू हिंसा में तब्दील हो जाए।
इस शोध का कहना है कि पारिवारिक झगड़े से उम्र लंबी होती है। इस शोध में 192 विवाहित दंपती को शामिल किया गया था। यह सारे दंपति 32 साल की उम्र के थे। शोध में इन दंपतियों के व्यवहार को देखा गया और उनसे उनके आपसी झगड़े के बारे में सवाल किए गए। आखिर में शोध में निष्कर्ष निकाला गया कि जिन दंपती की आपस में नोंकझोक होती है वह लंबी उम्र तक जीते हैं।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: