Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सलमान खान ने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ ‘गॉडफादर’ की शूटिंग शुरू की


<-- ADVERTISEMENT -->




मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी तेलुगु एक्शन फिल्म ‘‘गॉडफादर’’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘‘लुसिफर’’ का रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभायी थी। ‘गॉडफादर’ में खान के अहम अतिथि भूमिका निभाने की संभावना है। यह फिल्म तेलुगु फिल्म उद्योग में उनकी पहली फिल्म होगी। चिरंजीवी ने ट्विटर पर अभिनेता के साथ फिल्म के सेट की एक तस्वीर साझा की।

इसे भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

अभिनेता ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘गॉडफादर की शूटिंग में सलमान भाई का स्वागत है। आपके आने से हर कोई ऊर्जा से भर गया है और उत्साह अगले चरण पर पहुंच गया है। आपके साथ स्क्रीन साझा करना बहुत खुशी की बात है। आपकी मौजूदगी से निश्चित रूप से दर्शक रोमांचित होंगे।’’ ‘गॉडफादर’ में नयनतारा और सत्यदेव कंचरना भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा कर रहे हैं और इसे कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’’ फिल्म में दिखाई दिए थे।







<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: