Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कंगना के भाई अक्षत ने ऋतु के साथ लिए सात फेरे

कंगना के भाई अक्षत ने ऋतु के साथ लिए सात फेरे

<-- ADVERTISEMENT -->




kanganas-brother-akshat-took-seven-rounds-with-ritu
उदयपुर। सिने अभिनेत्री कंगना राणावत के भाई अक्षत के उदयपुर में हो रहे शादी समारोह के तहत गुरुवार को फेरों की रस्म पूरी हुई। अक्षत ने ऋतु के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिया। इस दौरान कंगना ने भाई को दूल्हा बनाने की रस्म निभाई और फेरों के बाद में वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सुबह सवा नौ बजे मंगल वेला में फेरों की रस्म पूरी हुई।

शादी में परिवार के साथ खास मेहमान मौजूद रहे। कंगना ने अपने भाई अक्षत और ऋतु के साथ इन यादगार लम्हों के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए।

शाम को आशीर्वाद समारोह होगा जिसमें देशी विदेशी व्यजंनों के साथ राजस्थानी व्यंजनों को भी विशेष स्थान दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार होटल लीला पैलेस के शीश महल को राजस्थानी थीम के आधार पर फूलों से सजाया जाएगा। सजावट के लिए कोलकाता सहित विदेशों से भी फूल मंगवाए गए हैं।

अक्षत और ऋतु की शादी के बाद राणावत परिवार के सदस्य कुलदेवी अंबिका माता के दर्शन करने के लिए उदयपुर जिले के जगत गांव भी जाने का कार्यक्रम है।





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Kangana Ranaut

Post A Comment:

0 comments: