Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जेम्स बॉन्ड के अभिनेता सर सीन कॉनेरी का 90 साल की उम्र में निधन

जेम्स बॉन्ड के अभिनेता सर सीन कॉनेरी का 90 साल की उम्र में निधन

<-- ADVERTISEMENT -->




जेम्स बॉन्ड के अभिनेता सर सीन कॉनेरी का 90 साल की उम्र में निधन

जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके दिग्गज अभिनेता सर सीन कॉनेरी का निधन हो गया है। वह 90 साल के थे। सर सीन कॉनेरी काफी समय से बीमार थे। स्कॉटिश अभिनेता सर सीन कॉनेरी को सबसे अधिक जेम्स बॉन्ड के किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने सात फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था। सीन कॉनेरी जेम्स बॉन्ड के कैरेक्टर को बड़े पर्दे पर लाने वाले पहले अभिनेता थे। इसी साल उन्होंने अगस्त में अपना 90वां जन्मदिन मनाया था।

जेम्स बॉन्ड के अधिकारिक ट्विटर पर लिखा गया-‘सर सीन कॉनरी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह पहले अभिनेता थे जिन्होंने 1962 में डॉ. नो में बड़े पर्दे पर जेम्स बॉन्ड, फ्रॉम रशिया विद लव, गोल्डफिंगर, थंडरबॉल, यू ओनली लिव ट्वाइस एंड डायमंड्स आर फॉरेवर में काम किया।’

निर्माता माइकल जी. विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-‘सर शॉन कॉनरी के निधन की खबर से हमें गहरा सदमा लगा है। उन्हें हमेशा मूल जेम्स बॉन्ड के रूप में याद किया जाएगा, जिसका सिनेमा के इतिहास में अमिट प्रवेश तब शुरू हुआ जब उन्होंने उन अविस्मरणीय शब्दों की घोषणा की।’

अभिनेता सीन कॉनेरी ने डॉक्टर नो, फ्रॉम रशिया विद लव, गोल्डफिंगर, थंडरबॉल, यू ओनली लिव ट्वाइस, डायमंड्स आर फॉरेवर और नेवर से नेवर अगेन फिल्मों में 7 बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था। जेम्स बॉन्ड के अलावा उनकी अन्य फिल्मों में द अनटचेबल्स, मर्नी, मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस, द हंट फॉर रेड अक्टूबर, इंडियाना जोंस, द लास्ट क्रूसेड, द रॉक, मैन हू बी किंग, द नेम ऑफ द रोज, हाईलैंडर और इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड शामिल हैं।सीन कॉनेरी को द अनटचेबल्स के लिए पहली बार 1988 में ऑस्कर मिला था।
कॉनेरी को सन 2000 में हॉलीरूड पैलेस में ब्रिटेन की महारानी द्वारा नाइटहुड की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा स्कॉटिश मूल के अभिनेता सीन कॉनेरी को ऑस्कर, बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया था। अभिनय के बाद कॉनेरी ने लंबे समय तक स्कॉटलैंड की आजादी का समर्थन करने वाली राजनीतिक पार्टी का साथ भी दिया था।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Hollywood

Post A Comment:

0 comments: