यहां कुँवारी लड़कियां नग्न होकर राजा के सामने करती है डांस, ऐसी बनती है नई रानी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

यहां कुँवारी लड़कियां नग्न होकर राजा के सामने करती है डांस, ऐसी बनती है नई रानी


<-- ADVERTISEMENT -->


इस धरती पर हर देश के अलग-अलग कानून और रस्मे-रिवाज निभाए जाते है। ऐसे कई देश हैं जो अपने अजीबोगरीब कानून के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं में से एक है स्वाजीलैंड। यह देश अपने अजीबोगरीब फेस्टिवल के लिए फेमस है। दरअसल, यहां हर साल अगस्त-सितंबर महीने में महारानी की मां के शाही गांव लुदजिजिनी में ‘उम्हलांगा सेरेमनी’ फेस्टिवल होता है। 

कुंवारी लड़कियां करती है डांस

ये लड़कियां बिना कपड़े पहने ही राजा और समस्त प्रजा के सामने डांस करती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हीं लड़कियों में से राजा अपनी नई रानी चुनते हैं। इसी के साथ फेस्टिवल में लड़कियों को अपनी परंपराओं को समझने का मौका मिलता है। 

लड़कियों में से राजा चुनता है नई रानी

इस देश के कानून के मुताबिक अगर कोई लड़की शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाए तो उसके पूरे परिवार को जुर्माना भरना पड़ता है। उन्हें एक गाय देनी पड़ती है। इस देश के राजा ने 14 शादियां की है और उनके 25 बच्चे है। कहा जाता है कि राजा ने यह आदेश दिए थे कि यहां के लोग कम से कम 2 शादियां करें। 



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: