आखिर मृत्यु हो जाने के बाद भी क्यों भटकती हैं लोगों की आत्मा, जानिए वजह - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आखिर मृत्यु हो जाने के बाद भी क्यों भटकती हैं लोगों की आत्मा, जानिए वजह


<-- ADVERTISEMENT -->



अक्सर आपने देखा होगा भूत-प्रेत की ख़बरें आती रहती है। कई लोगो को भूत का एहसास होने लगता हैं लेकिन आपने कभी सोचा की मरने के बाद लोग भूत क्यों बनते हैं। जिन लोगो की किसी ने हत्या की हो, या फिर किसी एक्सीडेंट में मारा गया हो ऐसे लोगो की आत्मा हमेशा भटकती रहती हैं।

क्यों भटकती हैं लोगों की आत्मा

# जिन लोगो ने अपनी जिंदगी में ढंग से मजे नहीं किये हो या फिर जो भूख प्यास से मरा हो, यौन सुख से वंचित रहा हो, गुस्सा, लोभ, वासना लेकर मरा हो ऐसे व्यक्ति ही भूत बनकर भटकते हैं। 

# ऐसे लोगो की आत्मा को शांति नहीं मिलती जिसके कारण यह भूत बने हुए लालसा, तृप्ति के कारण जंगलो या किसी के खंडरो में या घरो में भटकते हैं, यह मुक्ति प्राप्त कराने वाले लोगो की तलाश में हमेशा जुटे हुए होते हैं। 

# भूतो के बारे में बता देवे की इनको उजाले,शोर आदि से दूर रहना पसंद हैं यह ऐसी जगह रहेंगे जहा इनका लगाव पहले से रहा हो या फिर अकेले में रहना चाहेंगे, इनका शरीर नहीं होता है। 

# कोई भूत इतने खतरनाक होते हैं की किसी की मानसिकता का गलत फायदा उठाते हुए कुछ भी नुकसान करवा देते हैं, आत्मा ऐसे लोगो की तलाश करेगी जिनमे घुसकर वह मुक्ति प्राप्त कर सके। 



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: