‘इंदू की जवानी’ के निर्माता रेयान स्टीफन का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

‘इंदू की जवानी’ के निर्माता रेयान स्टीफन का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन


<-- ADVERTISEMENT -->


मुंबई। कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘इंदू की जवानी’ के निर्माता रेयान स्टीफन का शनिवार को कोविड-19 संबंधी जटिलताओं से निधन हो गया। वह 50 साल के थे। निर्माता से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पत्रकार रह चुके स्टीफन ने पठकथा लेखक और गीतकार निरंजन अयंगर के साथ मिलकर ‘इलेक्ट्रिक एप्पल्स इंटरटेनमेंट’ नामक बैनर बनाया।

इसे भी पढ़ें: एक एक्सट्रा मैरिटल अफेयर ने छीनी 5 जिंदगियां! बहन की मौत के बदले में भाई ने बीच सड़क पर डॉक्टर दंपति को गोली से भूना

सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ स्टीफन का निधन शनिवार सुबह गोवा में हुआ। वह प्रतिभाशाली थे और यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उन्हें खो दिया।’’ ‘इंदू की जवानी’ के अलावा स्टीफन ने काजोल, नेहा धूपिया और श्रुति हसन अभिनीत लघु फिल्म ‘ देवी’ का भी निर्माण किया था। स्टीफन के निधन पर कियारा आडवाणी, वरुण धवन और फरहान अख्तर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।




<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: