इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने करवाई सर्जरी, पुरुष बनकर अब शेयर की शर्टलेस फोटोज - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने करवाई सर्जरी, पुरुष बनकर अब शेयर की शर्टलेस फोटोज


<-- ADVERTISEMENT -->



आजकल लोग सर्जरी की सहायता से जेंडर चेंज करने लगे है। हॉलीवुड फिल्म जूनो, इंसेप्शन और द अम्ब्रेला एकेदमी में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस एलेन पेज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थीं कि उन्होंने अपना जेंडर चेंज कर लिया है। 

वह सर्जरी के बाद पुरुष बन चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम भी बदल लिया था। अब वह इलियट पेज के नाम से जानी जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज का नाम भी इलियट पेज से हो चुका है। 

वहीं, सर्जरी के 6 महीने बाद उन्होंने अपने इंस्टा पर एक शर्टलेस तस्वीर भी शेयर की हैं, जिसमें उनका 6 पैक एब्स भी दिख रहा है। सोशल मीडिया पर अब इलियट पेज की ये शर्टलेस वाली तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, और लोग जमकर उनके एब्स की तारीफ भी कर रहे हैं।

पेज ने साल 2007 में आई जेसन रीटमैन की फिल्म जूनो में एक गर्भवती किशोरी का किरादरा प्ले किया था, जिसके लिए उनका नाम ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: