Aadhaar Card से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खबर, UIDAI ने बंद कर दी है ये सर्विस - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Aadhaar Card से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खबर, UIDAI ने बंद कर दी है ये सर्विस


<-- ADVERTISEMENT -->




आजकल आधार कार्ड एक विशेष पहचान कार्ड के रूप में माना जाता है। अगर आपके पास भी आधार कार्ड है और आप उसमें कुछ अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। UIDAI की ओर से यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। आधार में जन्मतिथि, नाम अपडेट कराने से लेकर नया आधार बनवाने तक के लिए आपको ऑनलाइन सुविधा दी जाती है, लेकिन हाल ही में UIDAI ने आधार रिप्रिंट कराने की सुविधा को बंद कर दिया है।

UIDAI ने बंद कर दी है ये सर्विस

UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। आधार हेल्प सेंटर ने एक कस्टमर की इंक्वॉयरी पर बताया कि आधार रिप्रिंट कराने की सर्विस को बंद कर दिया गया है। भावेश पटेल ने अपने ट्वीट में आधार को टैग करके लिखा कि uidai की वेबसाइट पर Aadhaar reprint सर्विस विजिबल नहीं है। 

इस ट्वीट के रिप्लाई में UIDAI ने लिखा कि प्रिय निवासी, ऑर्डर आधार रिप्रिंट सर्विस को बंद कर दिया गया है। आप इसके बजाय आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।






<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: