यहां आकर मन्नत मांगने से किन्नर भी दे रहे है बच्चों को जन्म, जानिए रहस्य - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

यहां आकर मन्नत मांगने से किन्नर भी दे रहे है बच्चों को जन्म, जानिए रहस्य


<-- ADVERTISEMENT -->



हमारे समाज में किन्नर को एक अलग समाज समझा जाता है और कहा जाता है कि ये माँ नहीं बन सकते है। लेकीन माँ बनना हर लड़की का सपना होता है और यह वरदान सिर्फ महिला को ही मिला है। वहीं बात करें किन्नरों की, इन्हें ना तो पुरुष समझा जाता है न ही महिला में समझा जाता है। ऐसे में किन्नर भी उन्ही में शामिल होते हैं जो बच्चे को जन्म नहीं दे सकते है।

किन्नर भी दे रहे है बच्चे को जन्म:

एक मंदिर ऐसा है जहां से आशीर्वाद लेते है किन्नर भी बच्चे को जन्म दे पाते हैं। राजस्थान के अजमेर जिले में बनी मोहम्मद शरीफ की दरगाह की जहां कई चमत्कार होते हैं। वैसे तो यहां हज़ारों लोग आते हैं अपनी मन्नतों को लेकर जो पूरी भी होती हैं। उन लोगों की आस्था इस दरगाह से जुड़ी होती है।

दरगाह में है ये चमत्कार:

अजमेर की ये दरगाह में किन्नर अधिक आते हैं, इस जगह एक मीरां सैयद हुसैन खिंहगसवार की एक दरगाह है। यहां पर एक करिश्माई लाल बूंदी का पेड़ है जिससे चमत्कार होते हैं जो भी इस पेड़ के फल को खाता है उसे संतान जरूर होती है। ऐसे ही एक किन्नर ने इस फल को खाया था जिसके बाद उसने एक लड़के को जन्म भी दिया।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: