Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आपके कपड़ों का रंग भी बदल सकता है आपकी किस्मत, जानिए कब पहनें कौनसा रंग


<-- ADVERTISEMENT -->




अक्सर रंग हमारे जीवन में खुशहाली लाने का का काम करते है। इससे हमारी जिंदगी भी रंगीन लगने लगती है। प्रत्येक दिन की अपनी अहमियत, रंग और ऊर्जा होती है। ज्योतिष के अनुसार, अगर दिन के अनुसार रंग का चयन करके कपड़े पहने जाएं तो उस दिन की ऊर्जा और ज्यादा प्रबल हो जाती है, साथ ही बुरे ग्रहों का असर कम होता है। 

कब और कौन से रंग के पहनने चाहिए कपड़े:

# सोमवार का स्वामी चंद्र होता है जो कि शीतलता का प्रतीक है। इस दिन सफेद, क्रीम, हल्के गुलाबी, आसमानी तथा हल्के पीले रंग के कपड़े इस दिन पहने जा सकते हैं।

# मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान बाबा को समर्पित है। मंगलवार के दिन चटक रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए। इस दिन केसरिया, नारंगी, पीला, लाल रंग पहनने से भीतरी उत्साह तथा कार्य क्षमता में वृद्धि होती है।

# बुधवार का दिन प्रभु श्री गणेशजी को सर्मपित होता है। गणेश जी को हरे रंग की दूर्वा प्रिय होती है। इस दिन हरे रंग या उससे मिलते जुलते रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इसे पहनने से बुध संबंधी परेशानियां नहीं होंगी।

# प्रभु श्री विष्णु को गुरुवार का दिन समर्पित होता है। इस दिन पीले रंग, सुनहरे अथवा नारंगी रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इसके अतिरिक्त घर से निकलते वक़्त हल्दी का तिलक अवश्य लगाएं। 

# शुक्रवार का दिन देवी मां का दिन होता है। मातारानी को लाल रंग पसंद होता है। इसलिए लाल रंग के कपड़े पहनें। इसके अतिरिक्त फूलों वाले प्रिंट के कपड़े धारण करें।

# शनिवार का दिन कर्मफल दाता शनि देव को समर्पित है। शनिदेव को काला, नीला रंग प्रिय होता है। शनिवार के दिन काला, गहरा भूरा, गहरा नीला, जामुनी, बैंगनी आदि गहरे रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए।

# रविवार सूर्य देव का दिन माना जाता है। सूर्यदेव को भी लाल रंग बहुत प्रिय है। इस दिन लाल, नारंगी तथा पीले और सुनहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इससे तेज में बढ़ोतरी होती है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: