IPL के बचे मैच कराने को तैयार है BCCI, तीन हफ्ते में 31 मैच कराने की योजना - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

IPL के बचे मैच कराने को तैयार है BCCI, तीन हफ्ते में 31 मैच कराने की योजना


<-- ADVERTISEMENT -->


कोरोना के चलते आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन को 29 मैच बाद ही स्थगित करना पड़ा था। 31 मैच अभी होने हैं। टी20 लीग के बचे मैच नहीं हाेते हैं तो बीसीसीआई को 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। इस कारण बोर्ड सितंबर के अंतिम तीन हफ्ते में आयोजन के लिए विंडो तलाश रहा है। बोर्ड इंग्लैंड सीरीज के मुकाबले एक हफ्ते पहले शुरू करने के लिए इंग्लिश बोर्ड से बात कर रहा है.

भारत और इंग्लैंड की सीरीज 

क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज को एक हफ्ते पहले शुरू करने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को इसी हफ्ते पत्र लिखा है। हालांकि अब तक बीसीसीआई को इंग्लिश बोर्ड से कोई जवाब नहीं मिला है। मौजूदा शेड्यूल को देखें तो भारत और इंग्लैंड की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है। सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी।

तीन हफ्ते में बचे 31 मैच कराने की योजना

बीसीसीआई के अनुसार, अगर टेस्ट सीरीज 7 सितंबर को खत्म हो जाती है तो सितंबर के अंतिम तीन हफ्ते में आईपीएल के बचे मैच कराए जा सकते हैं। एक दिन में दो मैच के अधिक मुकाबले कराए जा सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले इसका आयोजन किया जाना है। टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर के मध्य से शुरू होकर 14 नवंबर तक आयोजित हो सकती है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: