ये रिश्ता क्या कहलाता है: एक साथ कमबैक करेंगे ये 4 कलाकार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ये रिश्ता क्या कहलाता है: एक साथ कमबैक करेंगे ये 4 कलाकार

स्टार प्लस का मशहूर धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हमेशा से ही दर्शकों की पसंद रहा है। यह शो पिछले 3 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है और टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा अच्छी पोजीशन पर रहता है। हाल ही में जारी टीआरपी लिस्ट में शो को नौवां स्थान मिला। जबकि पिछले कुछ हफ्तों से यह शो टॉप 5 में शामिल था। सीरियल की घटती टीआरपी को देखते हुए शो के निर्माताओं ने एक जबरदस्त ट्विस्ट लाने के बारे में सोचा है।

<-- ADVERTISEMENT -->

स्टार प्लस का मशहूर धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हमेशा से ही दर्शकों की पसंद रहा है। यह शो पिछले 3 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है और टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा अच्छी पोजीशन पर रहता है। हाल ही में जारी टीआरपी लिस्ट में शो को नौवां स्थान मिला। जबकि पिछले कुछ हफ्तों से यह शो टॉप 5 में शामिल था। सीरियल की घटती टीआरपी को देखते हुए शो के निर्माताओं ने एक जबरदस्त ट्विस्ट लाने के बारे में सोचा है।


आपको बता दें कि आने वाले दिनों में गोइंका परिवार और सिंघानिया परिवार मिलकर दिवाली का जश्न मनाते हुए नजर आएंगे और खास बात यह होगी कि इस दिवाली के इस जश्न में एक नहीं, बल्कि चार कलाकार एक साथ वापसी करने वाले हैं। हाल ही में स्टार प्लस द्वारा एक नया प्रोमो लॉन्च किया गया, जिसमें कार्तिक और नायरा अपने घरवालों के साथ दिवाली का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं और इस जश्न में गायत्री की धमाकेदार एंट्री होती है, जिसके बाद नायरा और कार्तिक काफी हैरान रह जाते हैं।

Image result for ये रिश्ता क्या कहलाता है:

बता दें कि शो में केवल गायू की ही नहीं, बल्कि वर्षा, राजश्री और विसम्भर की भी दोबारा से वापसी होने वाली है। इस खबर की जानकारी शो में वर्षा का किरदार निभाने वाली पूजा जोशी ने दी। पूजा जोशी ने बताया कि मैं इस सीरियल में वापस लौट रही हूं और इसके साथ ही पूरा माहेश्वरी परिवार भी शो में वापस लौटने को तैयार है। लेकिन पूजा ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि माहेश्वरी परिवार केवल खास अपीयरेंस के लिए ही शो में वापसी करेगा। पूजा ने कहा कि 'यह स्पेशल अपीयरेंस है और सीरियल में दिवाली स्पेशल एपिसोड दिखाया जाएगा। मैं काफी खुश हूं और इस सीरियल की शूटिंग के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।'



Image result for ये रिश्ता क्या कहलाता है:

कौन निभाएगा गायू का किरदार ?
आपको बता दें कि शो में गायू के किरदार में कांची सिंह नजर आती थीं। लेकिन जब हिना खान और रोहन मेहरा ने शो को छोड़ दिया, तभी कांची भी इस सीरियल को छोड़कर चली गई। अब सवाल यह है कि निर्माताओं शो में गायू के किरदार में कौन से नए चेहरे को लेकर आते हैं। इसके लिए तो आपको आने वाले एपिसोड ही देखने होंगे।


<-- ADVERTISEMENT -->

TV Serials

YRKKH

Post A Comment:

0 comments: