'नागिन 3' में नजर आएगा 'ये हैं मोहब्बतें' का मशहूर अभिनेता, निभाएगा नेगेटिव किरदार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

'नागिन 3' में नजर आएगा 'ये हैं मोहब्बतें' का मशहूर अभिनेता, निभाएगा नेगेटिव किरदार

कलर्स टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'नागिन 3' जब से टीवी पर प्रसारित हुआ है, टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर बना हुआ है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले 'नागिन 3' में प्रिंस नरूला ने कैमियो रोल निभाया था। अब खबर मिल रही है कि 'नागिन 3' में स्टार प्लस के धारावाहिक 'ये हैं मोहब्बतें' के रोमी (अली गोनी) नजर आने वाले हैं।

<-- ADVERTISEMENT -->


कलर्स टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'नागिन 3' जब से टीवी पर प्रसारित हुआ है, टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर बना हुआ है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले 'नागिन 3' में प्रिंस नरूला ने कैमियो रोल निभाया था। अब खबर मिल रही है कि 'नागिन 3' में स्टार प्लस के धारावाहिक 'ये हैं मोहब्बतें' के रोमी (अली गोनी) नजर आने वाले हैं।


पिंकविला की खबरों के मुताबिक, 'नागिन 3' में अली नकारात्मक किरदार निभाएंगे। शो मे वे बेला के दुश्मन के रूप में नजर आएंगे और उनकी मुश्किलें बढ़ाने का काम करेंगे। वहीं अली ने इस खबर को स्वीकार भी कर लिया है। लेकिन उन्होंने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी। आपको बता दें कि खबरें मिल रही है कि नागिन 4 में एक नई अभिनेत्री मुख्य भूमिका निभा सकती है।


खबरों की मानें तो नागिन 3 के अगले सीजन में सुरभि ज्योति नहीं, बल्कि कोई और अभिनेत्री नागिन की भूमिका निभा सकती है। यह अभिनेत्री ईशा चोपड़ा को माना जा रहा है, जो एकता कपूर को बहुत पसंद आई है। आपको बता दें कि ईशा चोपड़ा पहले 'पीओडब्ल्यू- बंदी युद्ध के' के में भी अभिनय कर चुकी हैं। ईशा चोपड़ा एकता कपूर की काफी अच्छी दोस्त हैं। एकता कपूर ने ईशा से पूछा था कि क्या वे 'नागिन 4' में नागिन का किरदार निभाने के लिए तैयार होगी।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'नागिन' और 'नागिन 2' में मोनी रॉय और अदा खान ने नागिन का किरदार निभाया था। लेकिन नागिन के तीसरे सीजन में पूरी स्टारकास्ट ही बदल गई। 'नागिन 3' में अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति नागिन के किरदार में नजर आ रही हैं। सुरभि ज्योति के ऑपोजिट पर्ल वी पुरी मुख्य किरदार में हैं।


पिछले एपिसोड की बात की जाए तो दिखाया गया की बेला को विक्रांत की सच्चाई पता चल गई है और अब वह माहिर के साथ मिलकर नागमणि को बचाना चाहती है और विक्रांत को उसके किए की सजा देना चाहती है। बेला को उसकी मां का पता भी चल गया है। अब अली के आने से क्या मजा आता है। यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। इसके लिए दर्शकों को शो के आने वाले एपिसोड्स देखने होंगे।


<-- ADVERTISEMENT -->

Naagin 3

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: