Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बाहुबली वेब सीरीज में ये होंगे 7 अनोखे किरदार, दर्शकों को मिलेगा तगड़ा सरप्राइस

बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और खूब सफलता हासिल की। अब वेब सीरीज बाहुबली – बिफोर द बिगनिंग की बारी है। मशहूर लेखक आनंद नीलकंठन के उपन्यास राइज ऑफ शिवगामी पर बन रही वेब सीरीज का एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, जिसमें पता चला कि इस वेब सीरीज में महिष्मति साम्राज्य के अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली दोनों ही नजर नहीं आएंगे।

<-- ADVERTISEMENT -->




बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और खूब सफलता हासिल की। अब वेब सीरीज बाहुबली – बिफोर द बिगनिंग की बारी है। मशहूर लेखक आनंद नीलकंठन के उपन्यास राइज ऑफ शिवगामी पर बन रही वेब सीरीज का एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, जिसमें पता चला कि इस वेब सीरीज में महिष्मति साम्राज्य के अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली दोनों ही नजर नहीं आएंगे।


वेब सीरीज की कहानी इस बात आधारित होगी कि अमरेंद्र बाहुबली की हत्या करवाकर महेंद्र बाहुबली को राज्य का उत्तराधिकारी बनाने वाली शिवगामी कौन है और वह माहिष्मती साम्राज्य में कहां से आती है और कैसे उसकी शादी बिज्जालदेव के साथ होती है। इस वेब सीरीज में 7 मुख्य किरदार होंगे। चलिए जानते हैं उनके बारे में

शिवगामी

 baahubali

सीरीज में शिवगामी के जन्म से लेकर जवानी तक की कहानी दिखाई जाएगी। शिवगामी एक तेज दिमाग वाली लड़की है, जिसका जन्म माहिष्मती के एक मशहूर शख्स देवराया के घर पर होता है। बाद में देवराया को देशद्रोह के आरोप में मृत्यु दंड दे दिया जाता है।

कटप्पा 

baahubali

वेब सीरीज में कटप्पा साल की नजर आएंगे और साथ ही उनके छोटे भाई शिवप्पा और पिता मलयप्पा भी दिखाई देंगे।

शिवप्पा

baahubali

शिवप्पा अपने भाई कट्टप्पा से बिल्कुल अलग है। उसको दास परिवार में जन्म लेने का बहुत दुख है और वह इससे स्वतंत्र होना चाहता है। शिवप्पा शिवगामी की सहेली कामाक्षी से प्रेम है।



राजकुमार महादेव 

baahubali

आपने बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों में अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के बारे में तो जान लिया होगा। लेकिन इनके दादा कौन थे? इसका खुलासा इस वेब सीरीज में होगा महाराज सोमदेव के दो पुत्र हुए, जिनमें बड़ा बेटा बिज्जालदेव चाटुकारों से घिरा रहता है। जबकि छोटा बेटा महादेव माहिष्मती साम्राज्य का दुलारा राजकुमार है और बहुत ही चतुर और चालाक है।

केकी 

baahubali

वेब सीरीज में माहिष्मती साम्राज्य का एक रहस्यमई कुनबा देखने को मिलेगा, जो किन्नरों का है और इस कुनबा की मुखिया किन्नर देवदासी कलिका है और कलिका की सबसे विश्वासपात्र किन्नर केकी होगी।

हिडुम्बा

Baahubali

हिडुम्बा इस सीरीज का बहुत ही खतरनाक किरदार है, जो बौना है। हिडुम्बा राज्य प्रशासन के मुख्य प्रधान से एक पदवी नीचे है और उसे यही लगता है कि अगर वह बौना ना होता तो एक दिन मुख्य प्रधान बन जाता।

महाराजा सोमदेव

Baahubali

इस सीरीज की कहानी माहिष्मती के महाराजा सम्राट सोमदेव से शुरू होती है, जिनकी समाज में काफी प्रतिष्ठा है। वह परंपराओं के पालक और पोषक है और लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं।





<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: