बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में सारा अली खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान सारा अली खान के साथ रणबीर सिंह भी मुंबई एयरपोर्ट पर थे। आपको बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों दीपिका पादुकोण के साथ उनकी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं।
दरअसल रणवीर सिंह फिल्म की शूटिंग कर वापस लौट आए हैं। सारा अली खान भी उनके साथ वापस लौटीं। मुंबई एयरपोर्ट पर सारा अली खान सफेद रंग के सूट और नारंगी रंग के दुपट्टे में नजर आईं। इस दौरान सारा बहुत ही खूबसूरत लग रही थी और लोग उनको देखकर दीवाने हो गए। सारा अली खान की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं और लोगों ने सारा के इस लुक को खूब पसंद किया।
आपको बता दें कि सारा और रणबीर दिवाली के मौके पर अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने भारत वापस लौटे। रणवीर सिंह और सारा अली खान एक चार्टर प्लेन से मुंबई आए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा अली खान और रणवार सिंह फिल्म 'सिंबा' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह काफी कूल लुक में नजर आए। रणवीर ने इस दौरान जींस और सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। पहले यह फिल्म नवंबर के महीने में रिलीज होनी थी। लेकिन इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। फिल्म 'केदारनाथ' में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत अहम भूमिका में नजर आएंगे और यह सारा की डेब्यू फिल्म है। बॉलीवुड में आने से पहले ही सारा की लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है और लाखों लोग सारा को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: