'बिग बॉस 12' एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है। बिग बॉस के घर मेंसोमी खान और दीपक ठाकुर के बीच चल रही खट्टी-मिट्ठी नोकझोंक लोगों को पसंद आ रही है। दीपक ने सोमी के प्रति अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया। लेकिन सोमी बार-बार यही कहती हैं कि उनके दिल में दीपक के लिए कोई प्यार-व्यार नहीं है। जहां दीपक सोमी को अपने दिल की बात बयां करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं सोमी हमेशा उनका मजार बनाती रहती हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच कई बार नोकझोंक भी हो जाती है।

दीपक सोनी के पीछे-पीछे नजर आते हैं। जबकि सोमी खान उनसे पीछा छुड़ाना चाहती हैं। सोमी ने दीपक से पीछा छुड़ाने के लिए एक अनोखा तरीका सोचा है। अब सोमी दीपक को परेशान करने वाली हैं, जिसके बारे में हमको शो के प्रोमो वीडियो से पता चला। दरअसल इस प्रोमो वीडियो में सोमी दीपक को परेशान करने के लिए घर के सबसे हैंडसम और स्मार्ट कंटेस्टेंट रोहित सुचांती के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आई।

'बिग बॉस 12' के नए प्रोमो में सोमी रोहित को अपने पास बुलाती हुई नजर आती हैं। इसके बाद वे रोहित से कहती हैं कि उन्होंने रोहित जैसा क्यूट लड़का आज तक नहीं देखा और रोहित के साथ हंस-हंस कर खूब बातें भी की, जिसको देखकर दीपक काफी जल भूल जाने वाले हैं। आपको बता दें कि सोमी को रोहित के पास देखकर दीपक उन्हें वहां से जाने के लिए कह देते हैं।

लेकिन दीपक को परेशान देखकर सोमी काफी खुश हो रही हैं और वो दीपक से कहती हैं कि "तुम कौन होते हो रोहित को हटाने वाले?" वहीं रोहित भी वहां से जाने से मना कर देते हैं। इसके बाद दीपक रोहित से नाराज हो जाएंगे और कहेंगे कि वे फ्लर्ट करने में बहुत माहिर हैं। वीडियो देखकर पता चलता है कि सोमी की ये तरकीब काम कर गई और दीपक काफी गुस्सा हो गए हैं। अब देखना होगा कि सोमी ही कि ये मस्ती दीपक के ऊपर क्या असर डालेगी और इससे शो में क्या नया ट्विस्ट आएगा ? यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
Post A Comment:
0 comments: