Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जब सलमान खान ने जला दी थी पिता की पूरी सैलरी, सलीम खान ने ऐसे सिखाया था सबक


<-- ADVERTISEMENT -->




नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने बचपन के किस्से को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा सलमान खान का काफी चर्चा में हैं। जब उन्होंने अपने पिता सलीम खान की सैलरी जला दी थी। जिसके बाद सलीम खान को सलमान खान को सबर सिखाना पड़ा था। जिसे सलमान आज तक नहीं भूले पाए हैं। आइये जानते हैं पूरी कहानी।

दरअसल इस किस्से के बारे में 'खानटास्टिक: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड ट्रायो' (Khantastic: The Untold Story of Bollywood's Trio) बुक में बताया गया है कि किस तरह सलमान को पैसे की अहमियत पता चली थी।

किताब में बताया गया है कि ये किस्सा उस दौरान का है जब सलमान खान इंदौर में अपने परिवार के साथ रहते थे। सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। सलमान काफी समय तक इंदौर में परिवार के साथ रहे थे। इसी दौरान एक दीवाली के समय सलमान अपने भाई-बहनों से साथ मस्ती कर रहे थे। सभी मिलकर कागज जला रहे थे।

जब कागज खत्म हो गए तो सलमान को इधर-उधर कुछ नहीं मिला। तब सलमान अपने पिता की स्टडी टेबल पर गए और वहां रखे कागज के बंडल को उठाकर ले आए। सलमान ने कागज के बंडल अपने भाई-बहनों को जलाने के लिए दे दिया। छोटे सलमान के लिए ये सिर्फ कागज थे लेकिन असल में ये सलीम खान की पूरी सैलरी थी। बच्चों ने मिलकर उनकी सैलरी के 750 रुपए आग में फूंक दिए। जब ये बात सलीम खान को पता चली तो उन्होंने सलमान खान को सबक सिखाया।

सलीम खान अपने बच्चों पर गुस्सा नहीं हुए बल्कि उन्हें प्यार से समझाया कि पैसे की अहमियत क्या होती है। सलमान पर इस सबक का गहरा असर हुआ, उस समय सलमान ने पिता से ये वादा किया कि वो इस सबक को हमेशा याद रखेंगे और ऐसा हुआ भी। वहीं, बच्चों पर गुस्सा ना होकर सलीम खान ने भी अपनी शालीनता का परिचय दिया था।

आपको बता दें सलीम खान कई बार और कई मौकों पर ये जाहिर कर चुके हैं कि सलमान खान उनके फेवरेट हैं। जोनों के बीच काफी गहरा प्यार है। कहते हैं कि सलमान बिना पिता के मिले घर से बाहर तक नहीं निकलते हैं। पापा सलीम खान की जब भी तबियत खराब होती है तो सलमान हर काम छोड़ देते हैं।



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: