इस फिल्म की शुटिंग के दौरान अगर हो जाती दो सेकंड की देर, तो चली जाती आमिर खान की जान - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इस फिल्म की शुटिंग के दौरान अगर हो जाती दो सेकंड की देर, तो चली जाती आमिर खान की जान


<-- ADVERTISEMENT -->




नई दिल्ली। Aamir Khan train stunt from Ghulam movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान (Aamir Khan) एक ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा कुछ अलग और खास करते हैं। आमिर जो भी करते हैं उसे परफेक्‍शन के साथ करते हैं औऱ उसमें जान डाल देते हैं। फिर चाहें इसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों न करना पड़े। ऐसे में आज हम आमिर से जुड़ा फिल्म 'गुलाम' ( Ghulam movie) का एक किस्सा सुना रहे हैं। जिसके एक सीन के लिए आमिर ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी और मौत उन्हें छुकर निकल गई थी।

दो सेकंड की भी देरी हो जाती तो

ट्रेन और आमिर खान के बीच की दूरी बेहद कम रही गई थी और ट्रेन की स्‍पीड काफी तेज थी। तभी आमिर खान ने ट्रेन के आगे से छलांग लगा दी। अगर आमिर की इस छलांग में दो सेकंड की भी देरी हो जाती तो ट्रेन टकरा जाती। रानी मुखर्जी, दीपक तिजोरी, विक्रम भट्ट और बाकी यूनिट चुपचाप देखती रही और सीन पूरा हुआ। दर्शकों को महसूस ना हो लेकिन आमिर इस सीन के बाद सहम गए थे क्योंकि इस सीन में वाकई में आमिर की जान जाते-जाते बची थी।

यह भी पढ़ें: करीना अपने बेटों Jeh और Taimur को अभी से सिखा रहीं है इतनी बड़ी बात






<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: