
नई दिल्ली: फेमस कैरेक्टर एक्टर में शुमार बोमन ईरानी (Boman Irani) ने काफी लेट बॉलीवुड में एंट्री की थी। लेकिन आज सधी हुई एक्टिंग से किरदार में जान फूंक देनें वाले बोमन ईरानी के लाखों दीवाने हैं। बोमन कभी प्रोफेशनल फोटोग्राफर हुआ करते थे। फिर अचानक और ऐसा किया हुआ कि बोमन ईरानी की किस्मत बदल गई। वो भी सिर्फ 14 दिनों में। आइये जानते हैं इसरे पीछे का कारण।
यह भी पढ़ें: इसलिए अभिषेक बच्चन पर फिदा हो गईं थीं ऐश्वर्या राय, खुद बताई थी प्यार करने की वजह
Post A Comment:
0 comments: