
एक फुटबॉलर प्लेयर, जिसका नाम है प्लेयर स्टीफन मैकरिची ने जिसने 14 साल की लड़की को ऐसा किस किया कि जिसके कारण वह कोमा में चली गई है। जिस समय स्टीफन मैकरिची ने लड़की को किस किया उसके मुँह में एक्सटैसी टेबलेट थी जो किस के दौरान फुटबॉलर के मुंह से एक्सटैसी टेबलेट फिसलकर उसकी लड़की के मुंह में चली गई थी।
# हाईलैंड लीग फुटबॉलर प्लेयर स्टीफन मैकरिची की इस हरकत से इस लड़की की जान जोखिम में डाल दी है और उसके बचने के चांसेस आधे ही रह गए है। इसके अलावा उसका दिमाग काफी हद तक डैमेज हो सकता है।
# पीड़ित लड़की की मां ने कहा 'मेरी बेटी खुद को बिस्तर पर जोर-जोर पटक रही थी, अपना सिर पटक रही थी, फर्श पर रेंग भी रही थी। हम उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे और वह उसे बचा रहे थे। वह चिल्ला रही थी 'मॉम, मॉम, मेरी मदद करो, इसे रोको।'
# मैकरिची इसके लिए सजा का हक़दार है और भयानक हरकत के लिए उसको इस महीने के आखिरी में जेल होगी। उसने पिछले सप्ताह स्वीकार कर लिया कि उसने 1 जनवरी 2014 को क्लास ए ड्रग सप्लाय की थी। इसी लिए इस माह के अंत तक जेल हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: