महिलाओं को नहीं होगी पुरुषों की जरुरत, अब रोबोट के साथ करेंगी ये काम - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

महिलाओं को नहीं होगी पुरुषों की जरुरत, अब रोबोट के साथ करेंगी ये काम

महिलाओं को नहीं होगी पुरुषों की जरुरत, अब रोबोट के साथ करेंगी ये काम

<-- ADVERTISEMENT -->


malayasian-authorities-shut-down-love-sex-robots-conference

महिलाओं में पुरुषो की बजाय रोबोट से सेक्स करने का क्रेज ज्यादा देखा गया है। आने वाले 10 साल में महिलाओं को पुरुषों कि जरुरत नहीं रह जाएगी, क्योंकि रोबोट महिलाओं के मनमुताबिक खुश करने में सफल हो रहे हैं। एक सर्वे रिपोर्ट में पता चला है कि 2025-26 तक महिलाएं मर्दों के साथ नहीं बल्कि रोबोट के साथ संबंध बनाना ज्यादा पसंद करेंगी। 


इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी से ही महिलाओं में मशीन के प्रति ज्यादा प्यार देखने को मिलने लगा है। जो आगे चलकर और भी बढ़ जायेगा। कई महिलाओं ने यह कबूल भी किया है कि वह रोबोट से संबंध बनाना ज्यादा पसंद करेंगी।

महिलाओं को इसलिए भा रहा है रोबोट:

# महिलाएं अकेलापन दूर करने के लिए रोबोट मशीनों का प्रयोग कर रहीं हैं। 

# संबंध बनाते हुए वह अपने मनमुताबिक कंट्रोल रख सकती हैं और अपनी मर्जी से उससे काम करवा सकेंगी।

# रोबोट ना तो कभी उसे संबंध के लिए मना करेगा और ना ही कभी थकने का बहाना बनाएगा। 

महिलाओं का कहना है कि भले ही एक मशीन मर्दों की तरह आनंद नहीं लेकिन रोबोट से संबंध बनाने पर उनको अधिक संतुष्टि मिलती है। इसलिए रोबोट मशीन का क्रेज महिलाओं में बढ़ रहा है।


<-- ADVERTISEMENT -->

Rochak

Post A Comment:

0 comments: