
हम अक्सर लड़कियों की खूबसूरती के बारे में सुनते रहते है जो उनके रहन सहन, खान पान और सुंदरता के बारे में होती है। मॉडल्स अपने कपड़ों का दिखावा करती है। लेकिन आज हम आपसे कुछ अलग प्रकार के फैशन की बात कर रहे है जहां पर माॅडल तो होती हैं लेकिन यहाँ पर जो फैशन होता है वह उनके ब्रेस्ट यानि की स्तन के लिए होता है जहां देखा जाता है कि सबसे खुबसूरत ब्रेस्ट किस माॅडल का है।
इंटरनेशनल ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट:
# यह अनोखा इंटरनेशनल ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट चीन में होता है। लेकिन लोगों ने तारीफ करने के बजाए सोशल मीडिया पर गालियां देनी शुरू कर दीं। लोगों का कहना है कि इस कॉन्टेस्ट में वो दिखा ही नहीं जो दिखना चाहिए।
# यह कान्टेस्ट पिछले 6 सालों से लगातार हो रहा है इस बार इस कान्टेस्ट में मदर्स ने भी हिस्सा लिया है। इस कान्टेस्ट का मकसद है कि महिलाओं को उनके ब्रैस्ट के लिए अवेयर करना होता है। 2016 के इस खिताब में एक मां ने ही इस कान्टेस्ट को जीता था। इस कॉन्टेस्ट का मेन फोकस ब्रेस्ट पर ही होता है।
Post A Comment:
0 comments: