राजस्थान में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है और लगातार कम पड़ती ऑक्सीजन ने प्रदेशवासियों को दोहरे संकट में डाल दिया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए मामले आने के साथ ही 154 लोगों की मौत भी हो गई। आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी भी कुछ स्थानों पर मरीजों की मौत का कारण बन रही है।
कम ऑक्सीजन से बढ़ा संकट
प्रदेश में कुछ अस्पताल प्रबंधकों ने 90 से ऊपर ऑक्सीजन स्तर वाले मरीजों को भर्ती करना ही बंद कर दिया है।इससे कम स्तर पर कई अस्पतालों में मरीज को उसी सूरत में भर्ती किया जा रहा है जबकि उसके तीमारदार अपने स्तर पर ऑक्सीजन का इंतजाम कर दें।
अस्पताल संचालकों का कहना है कि सामान्य बैड की तो कमी नहीं है, लेकिन ऑक्सीजन बैड न होने पर यदि मरीज को एडमिट कर लें तो उसकी सारी जिम्मेदारी फिर अस्पताल प्रबंधन की हो जाती है। जबकि हमें डिमांड की तुलना में 30 से पचास फीसदी तक ऑक्सीजन कम मिल रही है।
Post A Comment:
0 comments: